PUBG Mobile ने बहुत ही कम समय में एक बड़ी पहचान हासिल कर ली है लेकिन गेम के सामने कुछ बाधाएं आती नज़र आ रही हैं। चाहे, एक 11 साल के बच्चे ने मिनिस्टर्स से इसे बैन करने की बात की हो, या कोर्ट्स ने भारत में इसे बैन करने के लिए कहा हो या फिर गुजरात के सभी प्राइमरी स्कूल्स में PUBG Mobile को बैन करना चाहा हो, ये सभी गेम डवलपर्स के लिए एक बुरे सपने की तरह है, क्योंकि भारत में गेम को बढ़िया उड़ान मिल रही है।
इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जहां PUBG मोबाइल को कई बातों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें गेमिंग एडिक्शन, परिवार में एक दीवार खड़ी हो जाना शामिल है और इसे हर घर में एक राक्षस की तरह बुलाया जाता है। गेम के कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स भी हैं, जैसे PUBG Mobile ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, जो प्लेयर्स को एक प्रोफेशनल प्लेटफार्म ऑफर करता है और अपनी स्किल्स को दिखाकर प्लेयर्स बढ़िया रिवार्ड्स जीत सकते हैं और भारत को ईस्पोर्ट्स होस्ट्स के ग्लोबल मैप पर पहुंचा सकते हैं और साथ ही स्ट्रीमर्स के लिए रेवेन्यू सोर्स भी जनरेट किया जा सकता है।
PUBG Mobile के बारे में आ रही कड़ी आलोचनाओं के बाद इसके डेवलपर्स Tencent Games ने गेम के बारे में कुछ ऐसा बोला है जिससे माता-पिता की चिंता को कम किया जा सकता है और कम्पनी ने आलोचनाओं का जिम्मेदाराना रूप में जवाब दिया है।
PUBG Mobile ने एक ईमेल बयान में कहा, “हम PUBG MOBILE प्लेयर्स की ओर से मिले विश्वास और समर्थन को सराहते हैं। जहां एक ओर हम अपने फैन्स को बेस्ट पॉसिबल गेमिंग अनुभव देना चाहते हैं, वहीं हम यह भी समझते हैं कि हम गेमिंग ईकोसिस्टम के एक ज़िम्मेदार सदस्य हैं। इसके लिए हम लगातार, अलग-अलग हितधारकों के साथ काम करते रहेंगे, जिसमें माता-पिता, शिक्षकों और सरकारी संस्थान शामिल होंगे, जिससे उनके फीडबैक को सुन कर PUBG MOBILE के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके।”
PUBG Mobile ने यह भी बताया कि, “एक स्वस्थ और बैलेंस इन-गेम एनवायरनमेंट बनाने के लिए हम कई नए फीचर्स पर काम कर रहे हैं, जिससे प्लेयर्स को PUBG MOBILE से यूज़र्स रिवार्ड्स के साथ और सही रेस्पोंसीबले मैनर में गेम एन्जोए कर सकें। हम भारत और विश्व में PUBG मोबाइल प्लेयर्स के उत्साह से सम्मानित हैं और लगातार उनके फीडबैक का स्वागत करते हैं जिससे PUBG MOBILE को “बेस्ट गेम एवर” बनाया जा सके।”
PUBG Mobile ने अभी ऐसे नए फीचर्स की जानकारी नहीं दी है जो कि एक हेल्दी एनवायरनमेंट ऑफर करेंगे। ऐसा हो सकता है कि डवलपर्स ऐसा फीचर लाएं जिससे प्लेयर्स देख सकते हैं कि गेम खेलते हुए उन्होंने कितने घंटे बिताए हैं। इसी तरह का फीचर कुछ समय पहले फेसबुक ने भी पेश किया था, जो बीते हफ्ते का आपका वो समय दिखाता है जो आपने फेसबुक पर बिताया।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!