आसुस ने 4 ROG लैपटॉप और 2 डेस्कटॉप किए लॉन्च

आसुस ने 4 ROG लैपटॉप और 2 डेस्कटॉप किए लॉन्च
HIGHLIGHTS

आसुस ने ROG G20 और GT51 डेस्कटॉप के साथ ही ROG G5501VW, G551VW, G752VY, GL552VM लैपटॉप को पेश किया है.

आसुस ने अपनी नई रिपब्लिक ऑफ़ गेमर्स (ROG) के तहत गेमिंग डेस्कटॉप और लैपटॉप पेश किए हैं. आसुस ने ROG G20 और GT51 डेस्कटॉप को लॉन्च किया है, वहीँ कंपनी ने ROG G5501VW, G551VW, G752VY, GL552VM लैपटॉप को भी पेश किया है. इन गेमिंग डेस्कटॉप की कीमत Rs. 1,22,990 से शुरू होती है, वहीँ लैपटॉप की कीमत Rs. 82,490 से शुरू होगी.

आसुस ROG GT51 में 6th जनरेशन इंटेल कोर i7-6700K प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX TITAN C (2-way SLI) मौजूद है. यह डेस्कटॉप ROG टर्बो गियर के साथ आता है, जिसके मदद से यूजर्स डेस्कटॉप को ओवरक्लॉक कर सकते हैं. इसमें एक USB 3.1 टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है. यह ROG बैंड के साथ आता है.

ROG G20 एक गेमिंग डेस्कटॉप है, जो 2.5-इंच और 3.5-इंच SSD और HDD स्लॉट के साथ आता है. इसमें NVIDIA GTX 980 ग्राफ़िक्स और M.2 PCIe Gen 3×4 SSD के लिए भी सपोर्ट मौजूद है.

ROG G752VY विंडोज 10 पर चलता है और यह 6th जनरेशन इंटेल स्काईलेक कोर i7 प्रोसेसर और 64GB DDR4 के के साथ आता है. यह लैपटॉप NVIDIA GeForce GTX 980m ग्राफ़िक्स से लैस है. यह 3D वेपर चैम्बर के साथ पेश किया गया है. इसमें एक गेमिंग कीबोर्ड भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

ROG G501VW लैपटॉप NVIDIA GTX960M ग्राफ़िक्स, 4GB DDR4 और 4K IPS पैनल से लैस है. यह लैपटॉप 20.6mm पतला है और इसका वजन 2.06kg है और यह 512GB PCIe Gen 3×4 SSD सपोर्ट के साथ आता है. यह आसुस के सोनिकमास्टर के सपोर्ट के साथ आती है.

ROG G551VW गेमिंग लैपटॉप 4K IPS पैनल से लैस है. यह सोनिक मास्टर और ऑडियोविज़ार्ड ऑडियो के साथ आता है. यह डिवाइस NVIDIA GTX 860M ग्राफ़िक्स के साथ 4GB GDDR5 ग्राफ़िक्स मैमोरी के साथ आता है. इसमें 16GB सिस्टम मैमोरी भी मौजूद है. लैपटॉप में 1TB की स्टोरेज दी गई है, साथ ही 128GB SSD भी दी गई है.

ROG GL552VW क्वाड-कोर 6th जेन इंटेल कोर i7 स्काईलेक प्रोसेसर और 16GB की सिस्टम मैमोरी से लैस है. यह लैपटॉप NVIDIA GTX 960M ग्राफ़िक्स के साथ 4GB GDDR5 ग्राफ़िक्स मैमोरी के साथ आता है. इस लैपटॉप में 1TB की स्टोरेज और 128GB SSD का सपोर्ट भी दिया गया है.

ROG GT51 और ROG G20CB गेमिंग डेस्कटॉप की कीमत Rs. 3,25,900 और Rs. 1,22,990 है. वहीँ ROG G501VW की कीमत Rs. 95,490 और G551VW की कीमत Rs. 1,00,490 है. G752VY और GL552VW की कीमत Rs. 1,79,990 और Rs. 82,490 रखी गई है.

इसे भी देखें: सोनी जल्द ही लाने वाला है अपना 6-इंच वाला Xperia M Ultra

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड स्नैप 4G2 टैबलेट लॉन्च, कीमत Rs. 7,499

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo