PUBG मोबाइल का पागलपन लोगों में लगातार बना हुआ है और ख़ासकर किशोर अवस्था के बच्चों में यह गेम एक नकारात्मक काम कर रहा है। एक बार फिर ऐसी ही खतरनाक ख़बर सामने आई है। मुंबई के ठाणे इलाके में एक 15 वर्ष के लड़के ने अपने 19 वर्ष के भाई मोहम्मद शेख की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि वो 15 साल के युवक को फोन में PUBG Mobile खेलने से रोक रहा था।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी Mamata D’Souza, ने बताया कि नाबालिग ने अपने भाई को दीवार पर सिर मारा और कैंची घोंप कर उस पर वार किया। मोहम्मद शेख को उसी समय सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
PUBG Mobile से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें हत्या से लेकर खुदखुशी के परिणाम देखे गए हैं। यह गेम भारत में काफी लोकप्रिय है और बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखा गया है।
हाल ही में PUBG Lite के लिए भारत में रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं। ये रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई तक खुले हैं। इस कोड का उपयोग कर के रजिस्टर्ड यूज़र्स इन-गेम रिवार्ड्स पा सकते हैं जिसमें स्किन्स, ट्राउज़र्स, स्कार्फ, ग्लासेज़ आदि शामिल हैं। रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और फिर पार्टीसीपेट इवेंट बटन दबाना होगा। यहां एक नई विंडो पॉप-अप होगी जहां आप अपने PUBG अकाउंट के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं।