सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन ड्रामा ‘योद्धा (Yodha)’ अब Amazon Prime Video पर (ओटीटी) पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म को बॉलीवुड की नई जोड़ी सागर अंब्रे-पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है, हालांकि इस फिल्म को कारण जौहर ने निर्मित किया है। फिल्म में आपको दिशा पटानी और राशि खन्ना भी नजर आने वाली हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फिल्म को 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि इसके बाद यह Amazon Prime पर रेंट पर दिखाई जा रही थी, लेकिन आज से आप इसे Amazon Prime Video के subscription के साथ ही देख सकते हैं।
‘योद्धा (Yodha)’ प्राइम वीडियो पर कुछ समय से उपलब्ध तो थी लेकिन इसे देखके लिए आपको Amazon Prime का Subscription होने के बाद भी 349 रुपये की कीमत के रेंट पर दिया जा रहा था।
हालांकि अब आई से अपने Amazon Prime Subscription के साथ ही देख सकते हैं। इस समय Yodha की IMDb Rating 5.9/10 है।
अगर आप Yodha को देखना चाहते हैं तो केवल 299 रुपये के मासिक प्लान को लेकर इस फिल्म के अलावा Amazon Prime Video का बहुत सारे कॉन्टेन्ट का लाभ एक महीने के लिए ले सकते हैं। हालांकि अगर आपके पास पहले से Amazon Prime Video का Subscription है तो आप इस समय भी इस फिल्म को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं। हालांकि अगर आपको ऑफर में Amazon Prime Video Subscription मिल जाता है तो आप 125 रुपये महीने के ऑफर के साथ भी इस प्लान को खरीदकर Yodha का आनंद इस वीकेंड ले सकते हैं।
योद्धा एक हिन्दी भाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने निर्देशित किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पटानी और रॉनित रॉय हैं। यह फिल्म एक प्लेन हाइजैक पर आधारित है, फिल्म में दिखाया गया है कि एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक जिसका नाम अरुण कत्याल (सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा निभाया गया किरदार) किस तरह एक रणनीति बनाता है कि प्लेन के इंजन फेल होने की स्थिति में कैसे हाइजैकर्स को मात दी जाए और प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर्स को सही सलामत निकाल लिया जाए।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अरुण के पिछले ट्रॉमा और नुकसान ने उसे इस मामले को अपने हाथ में लेने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद आसमान में 15,000 फीट की ऊंचाई पर एक बड़े जोखिम वाली लड़ाई होती है। जैसे-जैसे सस्पेंस खुलता है, अरुण की वफादारी और इरादों पर सवाल उठने लगते हैं। क्या वह बदला लेने वाला एक गद्दार है, या एक देशभक्त है, जो उसके पिता उसे हमेशा से बनाना या देशभक्त के तौर पर देखना चाहते थे? फिल्म में इन्टेन्स एक्शन, रोमांचक सेकुएंसेस और एक मनोरंजक कहानी का वादा किया गया है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म में रोनित रॉय, तनुज विरवानी, सनी हिंदुजा, कृतिका भारद्वाज, एसएम जहीर और कई अन्य लोग भी सहायक भूमिकाओं में हैं। Amazon, एमजीएम स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसिपल एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, ‘योद्धा (Yodha)’ कथित तौर पर 55 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है।