इस हफ्ते लोगों के दिलों पर छा गए ये वाले टीवी स्टार, Bigg Boss वालों ने कर दिया ये कारनामा, देखें कौन रहा किसपे भारी

Updated on 28-Nov-2024

टेलीविज़न पर इस हफ्ते की टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट में एक दिलचस्प लेकिन एक्सपेक्टेड ट्विस्ट आया है। Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल, जो पिछली बार टॉप पर थे, अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं और पहला स्थान बिग बॉस 18 के एक अन्य कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने हासिल कर लिया है।

रजत दलाल और विवियन डीसेना दोनों ने ही पिछले हफ्ते दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था — कभी-कभी रियलिटी शो के दौरान अपनी बिना दिखावे वाली राय के लिए तो कभी हमदर्दी, देखभाल और अपने और दूसरों के लिए बहुत ज्यादा इज्जत जैसी खासियतें दिखाकर इन्होंने लोगों के दिल जीते। Filmy Masala Now (FMN) के अनुसार, विवियन ने 795 की रेटिंग हासिल की, वहीं रजत दलाल को 787 की रेटिंग मिली।

तीसरे स्थान पर समृद्धि शुक्ला हैं, जो राजन शाही के पॉप्युलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा की मुख्य भूमिका निभाती हैं। भले ही इस लंबे समय से चलने वाले शो का अपने आप में ही एक बड़ा फैन बेस हो, लेकिन समृद्धि इस डेली सोप में दर्शकों को बनाए रखने के लिए बहुत ही शानदार काम कर रही हैं, जबकि इस शो को अन्य सीरियल और रियलिटी शोज जैसे बिग बॉस 18 आदि से कड़ी टक्कर मिल रही है। समृद्धि ने 783 की रेटिंग प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें: OTT Release this weekend: क्या “सिकंदर का मुकद्दर” और Lucky Bhaskar बनाएंगे अलग माहौल या इस हफ्ते भी है Panchayat के बिनोद को देखने का प्लान

चौथे और पाँचवे स्थान पर कौन है?

चौथे नंबर पर सीनियर एक्टर रूपाली गांगुली हैं। हालांकि, रूपाली अपने शो अनुपमा के कारण हमेशा ही टॉप 10 में शामिल होती हैं, जिसमें वे मुख्य किरदार निभाती हैं, लेकिन कुछ अन्य कारण भी हैं जिन्होंने रूपाली की इस हफ्ते की लोकप्रियता के लिए योगदान दिया है। जब रूपाली की सौतेली बेटी ने उन पर अपने और उनकी मां के साथ बुरा व्यवहार करने और उनके खुशहाल परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया तब वे विवादों में घिर गईं। इसके जवाब में उन्होंने 50 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा। इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रूपाली काफी सुर्खियों में रहीं, जिसने उन्हें और भी पॉप्युलर बना दिया। रूपाली गांगुली ने 780 की रेटिंग हासिल की है।

लिस्ट में पाँचवा स्थान भी बिग बॉस 18 के ही एक कंटेस्टेंट ने लिया है और वह और कोई नहीं, करण वीर मेहरा हैं। करण, जो टाइम गॉड बनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, इन्होंने जब से बाहर आकर अपने लिए स्टैंड लेने का फैसला किया है उसके बाद से इन्होंने कई लोगों के दिल जीते हैं। इन्होंने न केवल अपनी राय रखना शुरू किया है बल्कि बिग बॉस हाउस में हर दिन की गतिविधियों में भी पहले से ज्यादा शामिल होते हुए नजर आए हैं। करण को 778 की रेटिंग मिली है।

दूसरे टॉप परफॉर्मर्स

टीवी की अन्य हस्तियाँ जिन्होंने बहुत तगड़ी और जबरदस्त टक्कर दी है उनमें, ये रिश्ता क्या कहलाता है से प्रणाली राठोड़, बिग बॉस 18 से श्रुतिका अर्जुन, बिग बॉस 18 से अविनाश मिश्रा, हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल कि से भाविका शर्मा और झनक से हिबा नवाब शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: नया नवेला Vivo Y300 5G मिल रहा बेहद सस्ता, डील देख लग गई लंबी लाइनें, ये 4 खासियतें हैं विवो फोन की सबसे बड़ी खूबी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :