Comedy Movies On OTT: कॉमेडी फिल्मों का आनंद ऐसा होता है जैसे जिंदगी की भागदौड़ में एक ठंडी हवा का झोंका आ जाए। ये हमें रोज़मर्रा की ज़िंदगी से ब्रेक देती हैं और इतना हंसाती हैं कि पेट में दर्द हो जाए। फ़नी किरदार और उनकी हंसाने वाली चीज़ें देखना हमारे मूड का रिचार्ज बटन दबाने जैसा होता है। दुनिया कभी-कभी बहुत तनाव वाली और परेशान करने वाली हो सकती है, लेकिन कॉमेडी फिल्में हमें याद दिलाती हैं कि ज़रा रुकें और ज़िंदगी के मज़ाकिया पहलू में खुशी ढूंढें। ये खुशी की एक खुराक की तरह होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम हल्का और खुश महसूस करते हैं। इसलिए हम आपके लिए 5 बेस्ट हिन्दी कॉमेडी फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं और जी भरकर हंसी के ठहाके लगा सकते हैं।
‘Khichdi 2’ में पारेख परिवार एक काल्पनिक देश Paanthukistan के सम्राट के तौर पर प्रफुल्ल के साथ दुनिया को बचाने के लिए एक अडवेंचर पर निकलते हैं। जब पारेख परिवार का अडवेंचर कई अलग-अलग लैंडस्केप जैसे शहरों, बीच, बर्फ से ढके पहाड़, रेगिस्तान और गुफाओं से गुजरता है तब वही बेतुकापन, मज़ाक और पागलपन वापस लौट आता है। इस फिल्म के मुख्य किरदारों में राजीव मेहता, अनंग देसाई, जमनादास मजीठिया, वंदना पाठक और सुप्रिया पाठक कपूर शामिल हैं।
फुकरे चार दोस्तों की कहानी है जो दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। वे ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन उनके पास ना तो अच्छे नंबर हैं और ना ही कोई खास प्लान। कॉलेज में घुसने का सपना लेकर वे गलत रास्ते पर जाने की कोशिश करते हैं। रास्ते में उनकी मुलाकात एक धाकड़ पंजाबी लड़की से होती है और फिर शुरू होता है धमाल! ये फिल्म दोस्ती, मस्ती और कुछ हटकर जिंदगी जीने के बारे में है।
यह कहानी कुमार शिवराम किशन (कपिल शर्मा) की है, जिसकी शादी गलती से तीन अलग-अलग लड़कियों- जूही, सिमरन और अंजली से हो जाती है। वह बहुत दयालु होता है और ये शादियाँ उन लड़कियों की खुदकुशी रोकने के लिए करता है। बिना किसी को बताए वह हर दिन एक-एक पत्नी के साथ रहता है। उसकी असली परेशानी तब शुरू होती है जब तीनों पत्नियां एक ही बिल्डिंग में रहने लगती हैं। अब कुमार को उन्हें एक-दूसरे से मिलने से रोकना है। यह शुरू से आखिर तक एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जो आपको बेहद पसंद आएगी।
लेटेस्ट हिंदी कॉमेडी फिल्मों में से एक “मडगांव एक्सप्रेस” है। यह कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गोवा की एक ट्रिप पर जाने का फैसला करते हैं। हालांकि, उनकी योजनाएं एक नाउम्मीद मोड़ तब ले लेती हैं जब वे होटल के कमरे में कोकीन का भंडार पाते हैं जो Mendoza नाम के एक मशहूर अंडरवर्ल्ड व्यक्ति से जुड़ा है। इस तरह उनके बेकार फैसले उन्हें मुसीबत और उलझन में डाल देते हैं। थ्रिलिंग ट्विस्ट और टर्न्स के साथ यह फिल्म दोस्ती, ईमानदारी और ऐसी नाउम्मीद चुनौतियों को दर्शाती है जो ज़िंदगी हमारे सामने कभी भी ला सकती है।
लिस्ट की आखिरी फिल्म है “चेन्नई एक्सप्रेस” जिसमें मुंबई में रहने वाला राहुल (शाहरुख खान) नाम का एक लड़का अपने दादा जी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जन के लिए ले जाता है। रास्ते में उसकी मुलाकात मीना (दीपिका पादुकोण) से होती है जो दक्षिण भारत की एक लड़की है और घर से भाग आई है। राहुल की मदद से मीना गलती से चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ जाती है। मीना दरअसल एक बड़े डॉन की बेटी है जो उसको वापस लाने के लिए गुंडे भेजता है। यहां से राहुल की मीना के साथ भाग दौड़ और रोमांच भरी यात्रा शुरू होती है।