digit zero1 awards

The Secret of The Shiledars का टीज़र आउट; 21वीं सदी में खुलेगा 17वीं सदी का रहस्य, जानें कब और कहां देख सकेंगे Rajeev Khandelwal की हिस्टॉरिकल सस्पेंस सीरीज

The Secret of The Shiledars का टीज़र आउट; 21वीं सदी में खुलेगा 17वीं सदी का रहस्य, जानें कब और कहां देख सकेंगे Rajeev Khandelwal की हिस्टॉरिकल सस्पेंस सीरीज
HIGHLIGHTS

Disney+ Hotstar ने बेहद प्रत्याशित अपकमिंग सीरीज The Secret of The Shiledars का टीज़र-ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

यह सीरीज ऐतिहासिक साज़िश के साथ एक्शन से भरपूर ड्रामा का वादा करती है।

इसमें राजीव खंडेलवाल और साई ताम्हणकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Disney+ Hotstar ने बेहद प्रत्याशित अपकमिंग सीरीज The Secret of The Shiledars का टीज़र-ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें राजीव खंडेलवाल और साई ताम्हणकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज ऐतिहासिक साज़िश के साथ एक्शन से भरपूर ड्रामा का वादा करती है, जो भारत की सबसे प्रतिष्ठित विरासतों में से एक – छत्रपती शिवाजी महाराज के खजाने की सुरक्षा की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

The Secret of The Shiledars का टीज़र

टीज़र-ट्रेलर में दर्शकों को शिलेदारों की रहस्यमयी और प्राचीन दुनिया से परिचित कराया गया है, जो एक गुप्त संगठन है जिसे शिवाजी महाराज के कीमती खजाने की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। शिलेदारों को सदियों पुरानी परंपरा को बनाए रखने और खजाने को उन दुश्मनों से बचाकर रखने का काम दिया गया जो उसे जप्त करने के लिए दृढ़निश्चयी हैं। यह सीरीज एक नए भर्ती हुए व्यक्ति की यात्रा को दिखाती है जिसे इस पवित्र कर्तव्य को जिंदा रखने के लिए गहरी ट्रेनिंग से गुजरना होगा, और साथ ही साथ रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश करने वाली बुरी ताकतों का भी सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें: BSNL का ये किफायती प्लान Jio-Airtel के लिए बना सिरदर्द, मिलती है 365 दिनों की वैलीडिटी, 600GB डेटा और इतना सब

शिलेदार शब्द का मतलब एक ऐसे सैनिक से है जिसके पास अपनी तलवार और घोड़ा होता है, और वो सक्रिय रूप से युद्ध में हिस्सा लेता है। ऐतिहासिक तौर पर शिवाजी महाराज के शासन के दौरान शिलेदार मराठा आर्मी के अनिवार्य सदस्य हुआ करते थे, जो मराठा समुदाय के विशिष्ट कुलों से आते हैं। यह सीरीज इसकी कहानी में एक ऐतिहासिक गहराई की एक परत जोड़ती है, जो मराठाओं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को कॉन्टेम्पररी थ्रिलर के साथ मिलाती है।

इसके टीज़र के मनोरंजक दृश्य और सस्पेंस से भरपूर कहानी दर्शकों के लिए एक गहन अनुभव का वादा करती है, जो एक्शन, ऐतिहासिक साज़िश और रहस्य को जोड़ती है।

The Secret of The Shiledars कब हो रही रिलीज?

यह सीरीज अपने ऐतिहासिक कहानी और आधुनिक रहस्य के मिश्रण के साथ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। यह Disney+ Hotstar पर 31 जनवरी, 2025 को आ रही है। इस शो के सभी एपिसोड एक ही दिन रिलीज कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा Galaxy S25 Ultra, इसकी जगह Galaxy S24 Ultra को क्यों खरीदना चाहिए? 5 पॉइंट्स में जानें

The Secret of The Shiledars की कास्ट

The Secret of The Shiledars का निर्देशन Munjya के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने किया है और वे इसकी तरह की पहली खजाने की खोज पर आधारित कहानी पेश कर रहे हैं। इसमें राजीव खंडेलवाल और साई ताम्हणकर के अलावा गौरव अमलानी, आशीष विद्यार्थी और अन्य प्रतिभाशाली अभिनेता भी हैं, जो इसे साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली वेब सीरीज में से एक बनाते हैं।

टीज़र यहाँ देखें:

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo