कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज
Movie Leak: फिल्म लीक करने वाले पॉपुलर वेबसाइट Tamil Rockers का भांडा फूट गया है. इसके एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब एडमिन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. एडमिन ने यह भी बताया कि वह किस तरह फिल्मों का रिकॉर्ड करके वेबसाइट पर अपलोड करता था.
हाल ही में Tamil Rockers के एडमिन Jeb Stephen Raj को गिरफ्तार किया गया था. इस साल जुलाई में फिल्म “Raayan” को गैर-कानूनी तरीके से रिकॉर्ड करने के आरोप में उसको गिरफ्तार किया गया था. अब राज ने राज खोल दिया है किस तरह पूरी टीम गैर-कानूनी तरीके से फिल्म को रिकॉर्ड करके उसको डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाती थी.
आपको बता दें कि राज तिरुवनंतपुरम में सिनेमा घर की सीट के कप होल्डर में मोबाइल फोन छिपाकर रखा था. वह छिपाए गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके धनुष की 50वीं मूवी को रिकॉर्ड करते समय पकड़ा गया. इस गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि पाइरेसी ग्रुप कॉपीराइट मैटेरियल को किस तरह गैर-कानूनी तरीके से रिकॉर्ड करके उसको वितरित करता था.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान? बस ऑन कर दें फोन की ये सेटिंग, चुटकियों में हो जाएगा काम
कंबल में छिपाकर होती थी रिकॉर्डिंग
आरोपी राज कई सालों से सिनेमाघरों में नई फिल्म रिलीज को गैरकानूनी रूप से रिकॉर्ड करता आ रहा था. जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि उसकी टीम नई फिल्म रिलीज के पहले दिन 5 टिकट बुक करती थी. खुद वह बीच की सीट पर बैठता था. फिर कंबल के आड़ में फिल्म को रिकॉर्ड करने के लिए हिडेन कैमरा का इस्तेमाल करता था.
हर फिल्म रिकॉर्डिंग के लिए 5 हजार रुपये उसको मिलते थे. यह ऑपरेशन तमिलनाडु के अलावा केरल और कर्नाटक के सिनेमाहॉल में फैला हुआ था. ऐसी पाइरेसी वेबसाइट से फिल्म उद्योग को काफी नुकसान पहुंचता था. इससे गैर-कानूनी तरीके से फिल्म की कॉपी बेची जाती थी.
रिलीज के दिन ही अपलोड हो जाती थी फिल्म
Tamil Rockers की वेबसाइट भी फिल्म पाइरेसी के मामले एक बदनाम साइट है. यह लंबे समय से फिल्म उद्योग को परेशान कर रही थी. खासतौर पर साउथ इंडियन फिल्में रिलीज के कुछ घंटे बाद ही वेबसाइट पर अपलोड हो जाती थी. पुलिस इसको रोकने के लिए पहले भी काफी प्रयास की थी लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पा रही थी.
लेकिन, एक सीक्रेट ऑपरेशन के जरिए साइट के मेन एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, पुलिस ने बताया है कि वह मेन एडमिन नहीं है लेकिन उसकी गिरफ्तारी पाइरेसी साइट Tamil Rockers के लिए एक बड़ा झटका है. पुलिस अपना ऑपरेशन पाइरेसी करने वाली पूरी टीम की गिरफ्तारी तक चलाती रहेगी.
यह भी पढ़ें: बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile