“Sikandar Ka Muqaddar” की एंडिंग ने चकरा दिया दिमाग? यहाँ समझ लें पूरा क्लाइमैक्स, एक-एक सीन हो जाएगा क्लियर

“Sikandar Ka Muqaddar” की एंडिंग ने चकरा दिया दिमाग? यहाँ समझ लें पूरा क्लाइमैक्स, एक-एक सीन हो जाएगा क्लियर

नीरज पांडे की “Sikandar Ka Muqaddar” दो जिद्दी आदमियों के बीच की टक्कर है, जिनकी भूमिकाएं जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी द्वारा निभाई गई हैं। इन दोनों का ही मानना है और यह कहना है कि ये अपने आप में सही हैं। यह फिल्म अपने रिलीज से ही लगातार सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि इसकी एंडिंग ने कई लोगों को हैरान कर दिया है।

यह हिन्दी फिल्म उन दोनों के नजरिए के बीच आगे-पीछे होती रहती है। इसकी कहानी 2009 से शुरू होती है जब हीरों की चोरी का मामला अनसुलझा रह जाता है। इसके 15 साल बाद कहानी में फिर से नया मोड़ आता है। लेखक-निर्देशक हमें इच्छाओं की ट्विस्ट भरी कहानी में भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश करते हैं, जिसमें लगभग ढाई घंटों की यह फिल्म अतीत को खींचकर सामने ले आती है।

Sikandar Ka Muqaddar के ट्विस्ट और टर्न

यह कहानी अंत तक हैरान करती है और बार-बार भ्रम पैदा करती है, जिससे आप हर एक किरदार की चाल पर एक नया अनुमान लगाने पर मजबूर हो जाते हैं और आपके द्वारा सोची गई हर बात पर एक नया सवाल खड़ा होता है। यह एक क्लासिक थ्रिलर है, जिसमें सस्पेंस के एलिमेंट भी देखने को मिलते हैं क्योंकि पात्र बहुत ही शातिर दिमाग से रहस्यों को बनाकर रखते हैं।

यह क्राइम ड्रामा एक एग्ज़िबिशन में हीरों की चोरी से शुरू होता है, जिसके कारण जांच अधिकारी जसविंदर सिंह (शेरगिल) को इवेंट में तीन लोगों पर शक होता है। 15 साल बाद पुराने स्टार इनवेस्टिगेटर का जीवन खंडहर बन जाता है, लेकिन वह फिर भी इस बात पर अड़ा रहता है कि उसकी मूलवृत्ति (इंस्टिंक्ट) सही थी। सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी), एक कंप्यूटर टेक्नीशियन, मुख्य संदिग्धों में से एक है जिसे जसविंदर ने बेहद परेशान किया है। यह फिल्म दर्शकों को लगातार यह दिखाने की कोशिश करती है कि इन दोनों में से पहले कौन टूटेगा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: OTT पर कब होगी रिलीज, कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun की धुआंधार एक्शन-थ्रिलर, जान लें एक-एक डिटेल

Sikandar Ka Muqaddar की एंडिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं?

अंत के नजदीक जाते-जाते जसविंदर एक खुलासा करता है कि सिकंदर की बीवी, कामिनी (तमन्ना भाटिया), सिकंदर के हर कदम पर नजर रख रही है और उसकी सारी खबरें जसविंदर को देती है। हालांकि, वह खुद ऐसा नहीं करना चाहती थी। जैसा कि आपने देखा ही होगा, उसने हीरे चुराए थे, लेकिन काफी सस्ते वाले और जसविंदर को इसकी भयानक लग जाती है। फिर वह कामिनी को डराना-धमकाना शुरू कर देता है और उसे अपनी बात मनवाने पर मजबूर कर देता है।

आखिर में, सिकंदर जसविंदर को एक डील ऑफर करता है। फिर वह सीन कट जाता है और इससे पहले कि हमें पता चल सके कि वह डील क्या है और उस पर जसविंदर का रिएक्शन क्या है, फिल्म खत्म हो जाती है। लेकिन हम एक अंदाज़ा लगा सकते हैं।

Sikandar Ka Muqaddar का क्लाईमैक्स

संभावना है कि सिकंदर चोरी किए हीरों में से जसविंदर को शेयर ऑफर कर रहा है। उसके पास कुल 5 हीरे हैं, जिनमें से एक ही 15 साल पहले लगभग 50 करोड़ रुपए का था। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि जसविंदर वह रिश्वत लेने से इनकार कर दे। एक समझदार इंसान ऐसा नहीं करेगा, लेकिन वह एक तरह का पागल है। ऐसे आदमी को कौन पागल नहीं कहेगा जो किसी दूसरे आदमी की जिंदगी सिर्फ इसलिए बर्बाद कर दे क्योंकि उसके मन में उसके अपराधी होने की मूलवृत्ति थी?

तो संभावित तौर पर सिकंदर जेल जा रहा है। वैसे तो यह अस्पष्ट अंत दर्शकों को संतुष्टि देने वाला नहीं रहा लेकिन दर्शक अंदाजे लगाकर अपनी खाली जगह को अपने हिसाब से भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Australia Border-Gavaskar Trophy कहाँ और कैसे देखें दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, पहला जीतने के बाद इंडिया का हौसला आसमान पर…

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo