साउथ की दमदार ड्रामा फिल्म Matka इस दिन OTT पर देने वाली है दस्तक, अगर आपने इस साउथ की बेहतरीन फिल्म को नहीं देखा है तो आपको 5 दिसम्बर को इसे Amazon Prime Video पर देखने का मौका मिलने वाला है। इसके बाद भी आप इसे प्राइम वीडियो पर देख पाने वाले हैं।
मटका OTT रिलीज़ डेट: वरुण तेज अपने एक नई पीरियड ड्रामा ‘मटका’ (Matka) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन कहीं न कहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कारनामा नहीं कर पाई है जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब यह फिल्म अपनी रिलीज़ के कुछ ही हफ्तों में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाने वाली है। कई बार ऐसा देखा गया है कि जो फिल्म पड़े परदे पर ज्यादा कुछ नहीं पर पाती है। वह OTT पर बड़ा धमाका कर देती है। साउथ की इस फिल्म को लेकर भी ऐसा ही कुछ कहा जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह फिल्म 1958 और 1982 के बीच की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह एक लोकप्रिय जुआरी और गैंगस्टर मटका को रुपहले परदे पर दिखाती है।
‘मटका’ 5 दिसंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। इसे लेकर Amazon Prime Video ने X पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है। यहाँ आगे आप इस पोस्ट को देख सकते हैं।
वरुण तेज के अलावा, फिल्म में मुख्य भूमिका में मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म पड़े परदे पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह OTT पर धमाल मचा सकती है। अब देखना होगा कि आखिर इस फिल्म में कितना दम है। क्या OTT के देखने वाले लोग इस फिल्म को स्वीकार करने वाले हैं, या पड़े परदे की तरह ही OTT पर भी इसकी हालत बिगड़ने वाली है?
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं, जाने माने प्लेटफॉर्म OTTplay से एक इंटरव्यू में, वरुण ने बताया कि उन्होंने मटका फिल्म करने का निर्णय क्यों लिया। उन्होंने कहा, “मैंने करुणा कुमार की फिल्म पलासा देखी थी और उसकी कहानी मुझे पसंद आई थी। जिस तरीके से उन्होंने उस फिल्म में ड्रामा को ऊंचा किया, वही मेरी फिल्म बनाने की शैली है। जब उन्होंने मटका किंग रतन खत्री की कहानी सुनाई, तो मैं बहुत उत्साहित हुआ और तुरंत इस फिल्म के लिए मैंने हाँ कर दिया था। इसके अलावा, इस फिल्म में मेरे किरदार में ऐसी खासियत थी कि वह अलग अलग उम्र ग्रुप्स को दिखाने वाला था, इसी में मुझे मेरे टेलेंट को दिखाने का बढ़िया मौका मिल सकता था। इसी के चलते मैंने इस फिल्म के लिए कहानी को सुनते ही हाँ कह दिया था।”
आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि इस फिल्म के मुख्य किरदार यानि वरुण तेज को भी हाल ही में ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी। इस फिल्म में मनीषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि, अब अगर आप इस बेहतरीन तेलुगु मूवी को किसी भी कारण से अगर बड़े परदे पर नहीं देख पाए हैं तो आप इसे 5 दिसम्बर से Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।