अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘Singham Again’ को चुपचाप OTT पर रिलीज कर दिया गया है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। इस फिल्म ने 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी और दिवाली वीकेंड पर इसका “Bhool Bhulaiyaa 3” के साथ तगड़ा मुकाबला रहा।
इसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से काफी सराहना मिली। इस मल्टी-स्टारर ने रिलीज के 42 दिनों बाद 247.78 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्राप्त किया। टिकट विंडो पर एक एक शानदार छाप छोड़ने के बाद अब यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है लेकिन इस बार OTT पर।
अजय देवगन और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 13 दिसंबर को Prime Video पर अपना ऑनलाइन डेब्यू किया था, जिसमें इनके अलावा भी कई और सितारे शामिल हैं। इसमें एक ट्विस्ट है कि दर्शक इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर केवल रेंट पर देख सकते हैं। प्रशंसकों को सिंघम अगेन का अर्ली स्ट्रीमिंग एक्सेस पाने के लिए 499 रुपए की रेंटल फी का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: Moto G35 बनाम POCO C75: कौन सा सस्ता 5G फोन खरीदेंगे आप? तुलना देखकर ही लें कोई भी निर्णय
बाद में यह फिल्म प्राइम वीडियो पर फ्री में भी उपलब्ध होगी, लेकिन अब तक इसकी तारीख सामने नहीं आई है। अगर आप भी सिंघम अगेन को ओटीटी पर देखने के लिए उत्सुक हैं तो इस अर्ली स्ट्रीइंग एक्सेस का फायदा उठाने के इस मौके से बिल्कुल भी न चूकें।
यह फिल्म सिंघम के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी टीम के साथ अपनी पत्नी को बचाने के मिशन पर है। उसे अपनी को एक विलेन से बचाना है जिसका उसे सामना करना होगा।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, सारा अरफीन खान और जैकी श्रॉफ हैं। इसके अलावा सलमान खान ने भी इस फिल्म में खास एंट्री की है। पिछली किश्तों की तरह इस सीक्वल का निर्देशन भी रोहित शेट्टी ने किया है। यह फिल्म लगभग 350 से 375 करोड़ रुपए के आसपास के बजट पर बनी है। फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑफर देख चकरा जाएगा सिर, 15 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट में मिल रहा ये DSLR जैसे कैमरा वाला फोन