Rekhachithram OTT Release: मर्डर मिस्ट्री की नई दुनिया में ले जाने आ रहे साउथ के धुरंधर Asif Ali, कब और कहाँ देखें ऑनलाइन?

Rekhachitram एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें आसिफ अली CI विवेक गोपीनाथ के तौर पर मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म के तौर पर उभरी।
अब, रेखाचित्रम इसी साल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम होने वाली है।
Rekhachithram एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें आसिफ अली CI विवेक गोपीनाथ के तौर पर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 9 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और समीक्षकों से धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह फिल्म साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म के तौर पर उभरी, और इसने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। अब, रेखाचित्रम इसी साल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम होने वाली है।
कब और कहाँ देखें Rekhachithram?
OTT Play की रिपोर्ट्स के अनुसार, SonyLIV ने रेखाचित्रम के डिजिटल आधिकारिक प्राप्त किए हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म फरवरी के आखिरी हफ्ते में या मार्च के पहले हफ्ते में OTT पर रिलीज होगी। यह फिल्म इतिहास, सिनेमा की ताकत और गुमनाम नेताओं के बलिदान के विषयों को दिखाती है।
रेखाचित्रम की कहानी
मलयालम भाषा की यह फिल्म 1980 के दशक में सेट है और विवेक गोपीनाथ नाम के एक पुलिस अधिकारी के बारे में है, जो एक मलयालम फिल्म की शूटिंग के दौरान एक युवा महिला की हत्या की जांच पड़ताल करता है। हालांकि, जब उसकी पड़ताल से कई साल पुराना रहस्य सामने आता है तो कहानी एक अलग ही गहन मोड़ ले लेती है। क्या होता है जब गोपीनाथ को युवा लड़की के रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बारे में पता चलता है? क्या वह फिल्म में सामने आए मामले को सुलझाने में कमियाब हो पाएगा?
रेखाचित्रम की कास्ट और प्रोडक्शन
इस फिल्म की कास्ट में CI विवेक गोपीनाथ के तौर पर आसिफ अली, रेखा पैथरोज़ के तौर पर अनस्वरा राजन, वक्कचन के तौर पर मनोज के जयन, जनेन्द्रन के तौर पर सिद्दीकी, फ्रैंसिस थदाथिल के तौर पर साईकुमार, DYSP मोहनदास IPS के तौर पर निशांत सागर, और सिस्टर स्टेफी के तौर पर मेघा थॉमस शामिल हैं। इस फिल्म को Jofin T Chacko ने डायरेक्ट किया है और John Manthrickal ने Ramu Sunil के साथ फिल्म को लिखा है।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की तुलना में किसका पलड़ा भारी?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile