Pushpa 2 सिनेमाघरों में रिलीज, प्री-बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, आप भी तुरंत खरीद लें टिकट
Pushpa: The Rise की धमाकेदार सफलता के तीन साल बाद अब निर्देशक सुकुमार इसके बेहद प्रत्याशित सीक्वल Pushpa 2: The Rule के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में अल्लु अर्जुन, राश्मिका मंदाना और फ़हाद फासिल अपनी क्रमश: पुष्पा राज, श्रीवली और प्रतिद्वंद्वी SP भंवर सिंग शेखावत IPS की भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। फैंस और फिल्मों के शौकीन बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि यह अगली कड़ी क्या लेकर आने वाली है।
Pushpa 2: The Rule की रिलीज डेट
यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और पहले यह 2D, IMAX 2D और 3D फॉरमैट्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब Bollywood Hungama की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के केवल 2D वर्जन को ही रिलीज किया जाएगा, जबकि 3D वर्जन अगले हफ्ते 13 दिसंबर को आएगा। देरी का कारण बताते हुए सूत्रों ने Bollywood Hungama को बताया कि फिल्म का 3D वर्जन अभी तैयार नहीं है।
टिकट कितने का है?
पुष्पा 2 फिल्म 200.38 मिनट और UA 16+ सर्टिफिकेशन के साथ भारतीय सिनेमा में सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इसके टिकट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके साथ दिल्ली में रेट 1800 पर पहुँच गए हैं, मुंबई में 1600 रुपए और बैंगलुरु में 1000 रुपए पर पहुँच गए हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म के लिए टिकट की कीमत में बढ़ोतर की मंजूरी दे दी है।
प्रीमियम शोज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ सिनेमाघरों में 944 रुपए (GST समेत) में 4 दिसंबर यानि आज 9:30 PM के लिए शेड्यूल हैं। रेगुलर टिकटों की कीमतें सिंगल स्क्रीन के लिए 324.50 रुपए से और मल्टीप्लेक्स के लिए 413 रुपए से शुरू होंगी।
अड्वान्स बुकिंग तोड़ रही रिकॉर्ड
जैसे ही उत्साह बढ़ रहा है, पुष्पा 2 के लिए अड्वान्स बुकिंग्स पहले ही भारत में 40 करोड़ रुपए के पार पहुँच चुकी हैं, BookMyShow पर 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं, जिसने Baahubali 2 और KGF: Chapter 2 जैसी फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। इंडस्ट्री एनालिस्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि पुष्पा 2 फिल्म RRR फिल्म द्वारा सेट किए गए ओपनिंग-डे कलेक्शन रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है, जो अभी वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपए के ग्रॉस पर है।
प्रोजेक्शंस सुझाव दे रहे हैं कि पुष्पा 2 अपने ओपनिंग डे पर 300 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड ग्रॉस हासिल करने वाली पहली फिल्म बन सकती है, इसी के साथ यह एक ऐतिहासिक रिलीज होने वाली है, जो भारतीय सिनेमा में इसकी जगह को और भी मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें: Airtel के इस पैक ने कर दिया सबको हैरान, 100 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड डेटा, जानें डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile