Pushpa 2: OTT पर कब होगी रिलीज, कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun की धुआंधार एक्शन-थ्रिलर, जान लें एक-एक डिटेल
‘Pushpa 2: The Rule’ ने 5 दिसंबर को बड़े परदे पर दस्तक दी थी और फैंस इस बेहद प्रत्याशित एक्शन थ्रिलर की पहली झलक देखने के लिए सिनेमाघरों में एक के बाद एक लगातार इकट्ठे हो रहे हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक बार फिर रश्मिका मंदाना और फ़हाद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिनेमाघरों में तबाही मचाने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज होगी।
Pushpa 2: The Rule OTT पर कब होगी रिलीज
इस साल की शुरुआत में जनवरी में OTT जायंट Netflix ने कई सारे रिलीजेस के बारे में जानकारी दी थी जो उन्होंने दर्शकों के लिए लॉक करके रखे हैं। उनमें से एक ‘पुष्पा 2: द रूल’ भी थी। साल की शुरुआत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पुष्पा 2 की डिजिटल स्ट्रीमिंग की पुष्टि की थी।
हालांकि, जहां तक रिलीज डेट की बात है तो अब तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे सिनेमाघरों में जमकर धमाकेदार प्रदर्शन करने के कुछ महीनों बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है, जैसा कि हम अक्सर दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ भी देखते हैं।
Pushpa 2 की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पहले ही हो गई थी कन्फर्म
सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें अल्लु अर्जुन को आईकॉनिक गंगम्मा जतारा सीन में देखा जा सकता है।
आकाशवाणी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा के इस सीक्वल के स्ट्रीमिंग अधिकार अमेरिकन कंपनी Netflix द्वारा 270 करोड़ रुपए की भारी कीमत में प्राप्त किए गए हैं।
पहले ही कर ली छप्परफाड़ कमाई
अब, कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में ही 175 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। यह फिल्म करीबन 400-500 करोड़ रुपए के बजट पर बनी है।
शुरुआती रिव्यूज़ देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रशंसक अल्लु अर्जुन की प्रभावशाली मौजूदगी का खूब आनंद ले रहे हैं और इसे एक ‘वाइल्डफायर’ परफॉर्मेंस के तौर पर डिस्क्राइब कर रहे हैं जो पूरी फिल्म के दौरान दर्शकों को आकर्षित करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile