OTT पर आने से पहले ही Pushpa 2 लीक, UHD क्वालिटी में उपलब्ध, Telegram-WhatsApp पर शेयर हो रही फिल्म
Pushpa 2 की बॉक्स-ऑफिस पर बंपर कमाई जारी है. फिल्म को लोगों को भरपूर प्यार मिल रहा है. Pushpa 2 को जल्द OTT पर भी रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट की माने तो 30 जनवरी को इस फिल्म को Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा. लेकिन, अल्लू अर्जुन के लिए एक और बुरी खबर आई है. OTT पर आने से पहले ही Pushpa 2 UHD क्वालिटी में लीक हो गई है.
अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल अपनी थियेट्रिकल रिलीज के केवल 15 दिन के बाद पाइरेसी वेबसाइट्स का टारगेट बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजयबलन की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का अल्ट्रा HD वर्जन ऑनलाइन लीक हो गया है. इसको लेकर X पर भी लोग बात कर रहे हैं.
Telegram और WhatsApp पर शेयर हो रही फिल्म
इसको Digit टीम ने भी वेरिफाई किया और पाया कि Pushpa 2 की अल्ट्रा HD क्वालिटी कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध है. इस फिल्म को कई पाइरेसी वेबसाइट समेत Telegram और WhatsApp पर भी उपलब्ध करवाया गया है. Telegram और WhatsApp के भी कई चैनल्स पर Pushpa 2 के अल्ट्रा HD वर्जन को शेयर किया जा रहा है.
Pushpa 2 hd leak pic.twitter.com/iDTDN1VtZR
— Sk Khan 32 (@SkKhan83956884) December 21, 2024
Massive leak . Pushpa 2 leaked online with original audio of all languages earlier it was tamil only . Its going to hit very bad . #Pushpa2 #pushpa2leaked pic.twitter.com/xBUHxMNoGq
— CineMan (@Cinema_man_) December 21, 2024
पाइरेसी का यह मामला फिल्म मेकर्स और और PVR INOX के बीच हाल ही में हुए विवाद के बाद सामने आया है. इसकी वजह से उत्तर भारत में पुष्पा 2 के शो अस्थायी रूप से हटा दिए गए थे. हालांकि, बाद में इस विवाद को खत्म कर लिया गया था और फिल्म की स्क्रीनिंग फिर से शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ें: OTT to Watch: थिएटर में भौकाल काटने के बाद Prime Video पर आई फिल्म, इस एक्शन-थ्रिलर मूवी को देख पकड़ लेंगे माथा!
लोग उठा रहे सवाल
फिल्म की कर्मशियल सफलता के बाद भी Pushpa 2 की लीक से मेकर्स को झटका लगा है. यह लीक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान पहुंचा सकती है. लोग इसको लेकर आश्चर्य जता रहे हैं कि फिल्म ओटीटी पर आने से पहले कैसे पाइरेसी का शिकार बन सकती है? कई लोग फिल्म को अच्छी क्वालिटी में देखते हुए फोटो और वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अभी अल्लू अर्जुन एक कानूनी विवाद में भी फंसे हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक महिला की दुखद मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कुछ देर बाद ही उनको जमानत मिल गई थी. लेकिन, अब इस पाइरेसी ने फिर से फिल्म इंडस्ट्री में नई चिंता पैदा कर दी है. कई लोग इसमें पूरी जांच की भी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile