Panchayat Season 4 Release Date: इस दिन हंसाने आ रही पंचायत, CAT छोड़ रिंकी के संग इश्क लड़ाएंगे सचिव जी!

Updated on 03-Apr-2025

Panchayat Season 4 Release Date: Panchayat Season 4 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मेकर्स ने Panchayat Season 4 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इस बहुप्रतीक्षित वेब-सीरीज के पांच साल पूरा होने पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है. अब फैन्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इसकी अनाउंसमेंट भी अनोखे अंदाज में की गई.

Panchayat Season 4 की रिलीज डेट बताने से पहले आपको बता दें कि इसको सबसे पहले 5 साल पहले प्रीमियर किया गया था. Panchayat के पहले सीजन को 3 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था. अब 5 साल पूरे होने पर इसके नए सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई.

2 जुलाई को आएगी Panchayat Season 4

Panchayat Season 4 को 2 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा. फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार भी था. अब रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद फैन्स इसके लिए और भी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं. Panchayat Season 4 की रिलीज डेट बताने के साथ इसकी कहानी भी झलक फैन्स को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

इस बार लग रहा है कि पंचायत-4 में रिंकी और सचिव जी के बीच नजदीकियां बढ़ने वाली हैं. इसके अलावा बनराकस और बिनोद भी कहानी में तड़का लगाने के लिए उपलब्ध होंगे. रिलीज डेट की अनाउसमेंट वीडियो में वायरल भूपेंद्र जोगी को भी कैमियो करवाया गया है. हालांकि, वह इस सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं, यह साफ नहीं है.

Prime Video पर ही आएगी Panchayat Season 4

आपको बता दें कि Panchayat Season 4 को भी Amazon Prime Video पर ही रिलीज किया जाएगा. इस बार फुलेरा गांव की कहानी में प्रधान जी और सचिव जी के 5 साल का हिसाब की भी कहानी दिखाई जा सकती है. ऐसे में अगर आप पंचायत सीरीज के फैन रहे हैं तो 2 जुलाई की तारीख आपके लिए काफी खास होने वाली है.

Panchayat Season 3 का अंत काफी हंसाने वाला था. फुलेरा पंचायत के प्रधान पति को गोली लगने के बाद वह अस्पताल में भर्ती होते हैं. इसका इल्जाम स्थानीय विधायक पर आता है. फिर दोनों गुटों में हॉस्पिटल के बाहर की लड़ाई शुरू हो जाती है. इस सीजन में यह भी साफ होगा कि आखिर प्रधान पति पर विधायक नहीं को किसने गोली चलवाई. फिलहाल इसके ट्रेलर के आने के बाद तस्वीरें थोड़ी और साफ होगी.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :