Paatal Lok Season 2 Trailer: शुरू होगा हाथी राम का नया सफर, ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जानें कब आएगी सीरीज

Updated on 06-Jan-2025

Paatal Lok Season 2 का ट्रेलर आ चुका है. लोगों का भरपूर प्यार भी इस ट्रेलर को मिल रहा है. Prime Video ने Paatal Lok Season 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस शो को 17 जनवरी 2025 से Prime Video पर प्रीमियर किया जाएगा. यह वेब-सीरीज भारत समेत दुनियाभर के 240 देशों में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

आपको बता दें कि Paatal Lok वेब-सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इसका सीजन 2 आ रहा है. Paatal Lok Season 2 के ट्रेलर को देखकर इसके भी सुपरहिट रहने की उम्मीद की जा रही है. इस सीरीज के साथ लीड रोल में वापसी कर रहे हैं जिद्दी इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के रूप में जयदीप अहलावत.

शुरू होगा हाथी राम का नया सफर

अविनाश अरुण धवारे की निर्देशित इस वेब-सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे. ट्रेलर देखकर लगता है कि इस सीजन में वेब-सीरीज ज्यादा कॉम्प्लेक्स कहानियों के साथ आ रही है. इस सीरीज के दूसरे सीजन में हाथी राम की उन तरीकों से लिमिट्स का टेस्ट लिया जाएगा जो दर्शकों ने अभी तक नहीं देखे हैं.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर हाथी राम चौधरी के सफर के एक ग्रिपिंग कंटिन्यूएशन के लिए स्टेज तैयार करता है. इस बार अंडरडॉग इंस्पेक्टर को ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक माइग्रेंट वर्कर के गायब होने के बारे में खतरनाक जांच में धकेल दिया जाता है. नागालैंड की स्टार्क बैकग्राउंड में सेट, यह सीरीज सिस्टमैटिक करप्शन , सामाजिक बुराइयों और सच्चाई की लगातार खोज को एक्सप्लोर करती है.

17 जनवरी से स्ट्रीमिंग

हाथी राम के सहयोगी, इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह द्वारा निभाया गया किरदार) उनके साथ राज , सत्ता संघर्षों और नैतिक दुविधाओं के एक भूलभुलैया से गुजरते हुए शामिल होते हैं. हाथी राम के पर्सनल डेमन्स , तनावपूर्ण रिश्तों और एक ऐसी सच्चाई के साथ जूझने के कारण दांव पहले से कहीं ज्यादा है. ट्रेलर इमोशनल गहराई और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट से भरी कहानियों का खुलासा करता है.

यानी इस जबरदस्त ट्रेलर के साथ Paatal Lok Season 2 दर्शकों का प्यार पाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 17 जनवरी से आप इस शो को Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं. माना जा रहा है कि यह क्राइम ड्रामा वेब-सीरीज लोगों को काफी पसंद आ सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra से OnePlus 12 तक..अभी गलती से भी न खरीदें ये 5 टॉप क्लास फोन, पैसे हो जाएंगे बर्बाद!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :