भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मनोरंजन प्लेटफॉर्म, Amazon Prime Video ने एक बेहद प्रत्याशित घोषणा में बेहद पसंद की गई वेब सीरीज, Paatal Lok के दूसरे सीजन की प्रीमियर डेट का खुलासा कर दिया है जिसका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। इसके पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद अब पाताल लोक सीजन 2 और भी ऊंचा उठने वाला है। इसकी पहली किश्त ने भारत की सामाजिक कमजोरी के बारे में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब आकर्षित किया।
एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पाताल लोक सीजन 2 भारत में और दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 17 जनवरी को एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जिससे विविध और बहुत बड़े पैमाने पर दुनियाभर के दर्शक इसे देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Squid Game Season 2: रिलीज डेट आई सामने, देखें प्लॉट, कास्ट और अन्य सभी डिटेल्स
निर्देशक अविनाश अरुण धावरे द्वारा Eunoia Films LLP के साथ मिलकर बनाई गई यह फिल्म विचार पूर्ण और गहन देखने का अनुभव देने का वादा करती है। क्रिएटर और एग्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर सुदीप शर्मा के दिमाग की उपज, पाताल लोक सीजन 2 अपने प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी को लेकर वापस लौट रहा है, जिनमें जयदीप अहलावत, ईश्वाक सिंह और गुल पनाग के साथ कुछ नए चेहरे जैसे कि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ शामिल हैं जो सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे।
आपको बता दें कि पाताल लोक का दूसरा सीजन 4 साल बाद आ रहा है। इसके पहले सीजन में 9 एपिसोड थे, जिसे अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा बनाया गया था। यह सीरीज एक भारतीय पत्रकार की किताब ‘The Story of My Assassinations’ पर आधारित है। पहले सीजन को इसकी रिच स्टोरीलाइन, नाउम्मीद ट्विस्ट और रोमांचक थ्रिल्स के कारण पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला और इसे काफी सराहा गया। इसके क्लाईमैक्स ने दर्शकों को न्याय और भ्रष्टाचार के बीच एक महीन रेखा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया और इसकी पूरी कहानी उन्हें अपनी सीटों से बांधे रखा।
यह भी पढ़ें: इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाली है Oppo Reno13 Series, Pre-Order भी हुए शुरू, गजब के होंगे फीचर और स्पेक्स
आगामी सीजन ड्रामा लेवल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है, जो दर्शकों को और भी अंधेरी, गहरी और जोखिम भरी दुनिया में ले जाएगा। नया सीजन ‘हाथी राम चौधरी’ के किरदार और उसकी टीम को एक अनजान जगह पर ले जाता है, जो एक खतरनाक ‘नया नर्क’ है जो उनकी पहले से कहीं ज्यादा परीक्षा लेगा। अब क्योंकि पहला सीजन खत्म हो चुका है, तो लोग आगे की कहानी का इंतज़ार कर रहे हैं और चार साल का इंतज़ार आखिरकार खत्म होने जा रहा है।