OTT This Week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में OTT की दुनिया में धमाल मचने वाला है. Netflix, SonyLIV, Amazon Prime Video, और JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक मूवी-शोज रिलीज होने वाली हैं. हॉरर से लेकर कॉमेडी जॉनर तक में आपके पास इस हफ्ते देखने के लिए काफी कुछ हैं.
एनिमेशन लवर्स के लिए भी यह हफ्ता खास रहने वाला है. The Legend Of Hanuman को आप फैमली के साथ देख सकते हैं. जबकि Nushrratt Bharuccha की डरावनी Chhorii 2 भी आपको डराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आइए आपको Top OTT रिलीज बताते हैं जिन्हें देखने का प्लान आप इस हफ्ते कर सकते हैं.
कहां देखें- JioHotstar
हनुमान की महागाथा का नया चैप्टर इस हफ्ते आ रहा है. इस एनिमेटेड सीरीज में हनुमान संजीवनी बूटी लाने की यात्रा पर निकलते हैं ताकि लक्ष्मण को बचा सकें. इसमें आपको माइथोलॉजी और एक्शन का दमदार कॉम्बो देखने को मिलेगा. यह सीरीज बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ट्रीट है.
कहां देखें- SonyLIV
मलयालम फिल्म फैन को तो यह मिस नहीं करनी चाहिए. एक टॉडी शॉप में हुए मर्डर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में हंसी और थ्रिल का तड़का इसमें मिलेगा. यह मलयालम ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर अपने अनोखे ट्विस्ट्स से आपको चौंका देगी. Basil Joseph भी इसमें लीड रोल में हैं. अगर सस्पेंस के साथ मजा लेना चाहते हैं तो इसको देखने का प्लान बना लें.
कहां देखें- Amazon Prime Video
इसमें डर और सस्पेंस का ऐसा कॉकटेल देखने को मिलेगा जो रात को नींद उड़ा देगा. साक्षी अपनी 7 साल की बेटी को एक अंधविश्वासी से बचाने निकलती है. सोसाइटी की कुरीतियों और हॉरर से जूझती इस यात्रा में आपको हॉरर का थ्रिल देखने को मिलेगा. हॉरर फैंस के लिए यह मस्ट-वॉच है.
कहां देखें- Netflix
The Gardener एक स्पैनिश थ्रिलर Elmer की कहानी है. एक भावनाहीन लड़का, जिसे उसकी मां ने हत्यारा बनाया. उनकी मर्डर-फॉर-हायर बिजनेस तब हिल जाती है, जब Elmer को अपने अगले टारगेट Violet से प्यार हो जाता है जो एक नर्सरी टीचर है. सस्पेंस, इमोशन और एक अनोखी लव स्टोरी का मिक्स—दिल और दिमाग दोनों को छू लेगा.
कहां देखें- Netflix
यह एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी है. जिसमें Grace Khumalo की परफेक्ट लाइफ तब उलट-पुलट हो जाती है, जब उसकी पुरानी दोस्त और अब दुश्मन Bongi Sithole पड़ोस में आ बसती है. ट्विस्ट तब आता है जब दोनों के बच्चे एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. अब ये रिश्ता बनेगा या बिगड़ेगा? यह आपको शो देखकर ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज