अगर आपको भी अनसुलझे मुद्दों को सुलझाने में मज़ा आता है तो Netflix OTT की ये फिल्में और वेब सीरीज आपके लिए ही बनी हैं। इन्हें देखकर आपके अंदर बैठा CID का ACP Pradyuman जाग जाने वाला है। आइए जानते है कि आखिर किन टॉप 5 डिटेक्टिव फिल्मों को पहली ही फुरसत में देख सकते हैं। यहाँ Bollywood और Hollywood की सबसे दमदार फिल्मों के नाम के साथ आप इन्हें कहाँ देख सकते हैं और इनकी IMDb रेटिंग क्या है सभी कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, तो आइए देर न करते हुए शुरू करते हैं।
2013 में आई यह फिल्म इंडियन इन्टेलिजेन्स ऑफिसर पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के इर्द गिर्द घूमती है जो श्रीलंका में एक कोवर्ट मिशन के लिए जाते हैं। इसे वहाँ जाकर सभी तरह की इन्टेलिजेन्स को इकट्ठा करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद किस तरह से यह अपने दिमाग को लगाकर काम करता है, यह कहानी उसी को दर्शाती है।
2012 में आई यह भी एक बेहतरीन Detective Thriller Film है। इसमें Aamir Khan यानि Inspector Surjan Singh एक जाने माने ऐक्टर की रहस्यमयी मौत को इंवेस्टिगेट करते हैं। इस फिल्म को देखने से भी आपको अपने अंदर के डिटेक्टिव को जगाने का एक बेहतरीन मौका मिलने वाला है।
यह फिल्म मुझे निजी तौर पर बहुत पसंद आई थी, इसमें इन्स्पेक्टर जटिल यादव एक अमीर लैन्ड्लॉर्ड की मौत की जांच करते हैं। हालांकि, यह जांच आपको सन्न कर देने वाली है, क्योंकि इसमें इतने उतार चढ़ाव आते हैं जो आपको किसी भी अन्य डिटेक्टिव फिल्म में शायद ही देखने को मिलेन वाले हैं।
2019 में आई यह फिल्म एक बेहतरीन कॉमेडी थ्रिलर कही जा सकती है। इसे देखकर आपको हंसी के साथ साथ सस्पेंस का बेहतरीन समावेश मिलने वाला है, वैसे तो यह एक हॉलिवुड फिल्म है लेकिन आपको इसे देखकर बेहद मज़ा आने वाला है।
2007 में आई यह फिल्म एक असली कहानी पर निर्मित है। इस फिल्म को देखकर भी आपको थ्रिलर और सस्पेंस का आनंद आने वाला है। अगर आप डिटेक्टिव फिल्में पसंद करते हैं तो आपको यह भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है।