कुछ तो गड़बड़ है दया.. 6 साल बाद लौटा CID Season 2, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे ACP प्रद्युमन का शो ऑनलाइन

Updated on 23-Dec-2024
HIGHLIGHTS

CID Season 2 का पहला एपिसोड 20 दिसंबर रिलीज हुआ था।

इस शो का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था जिसने फैंस के बीच एक जबरदस्त हलचल पैदा की।

नए सीजन में हम दिनेश फडनीस, यानि मज़ाकिया इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स को नहीं देख पाएंगे।

SonyTV के शो CID को सभी दर्शकों से काफी प्यार मिला है। यह एक ऐसा शो है जिसके सभी एज ग्रुप्स में फैंस हैं। यह शो हम में से कई लोगों के लिए बहुत खास रहा। इस शो का पहला सीजन 1998 में आया था और तभी से यह सबसे पसंदीदा बन गया। इस शो का पहला सीज़न 21 साल तक चला और 2018 में निर्माताओं ने इसके अंत की घोषणा करके कई लोगों के दिल तोड़ दिए।

CID की कास्ट

हम सभी ने शिवाजी साटम को ACP प्रद्युमन के तौर पर, आदित्य श्रीवास्तव को सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, दयानंद शेट्टी को सीनियर इंस्पेक्टर दया, दिनेश फडनीस को इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स, नरेंद्र गुप्ता को डॉक्टर सालुंखे के तौर पर और अन्य कई आइकॉनिक किरदारों को बेहद प्यार दिया। हर कोई यूट्यूब पर इस शो के एपिसोड देखता रहता था और उम्मीद करता था कि मेकर्स सीजन 2 के साथ इसे वापस ले आएं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार नए सीजन में हम दिनेश फडनीस, यानि मज़ाकिया इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स को नहीं देख पाएंगे क्योंकि पिछले साल ही उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 पर फाडू डिस्काउंट, ये सैमसंग फोन भी मिल रहे बेहद सस्ते, चेक करें डिस्काउंट और ऑफर

CID 2 को मिल रहा फैंस का प्यार

खैर, कई प्रशंसकों की प्रार्थनाएं और इच्छाएं सच हो गईं। CID Season 2 की घोषणा कर दी गई और इसने सबको हैरान कर दिया। यह जानकारी मिलते ही लोग खुश हो और प्रोमो ने उत्साह के स्तर को और भी बढ़ा दिया।

CID 2 कब और कहाँ देख सकेंगे?

CID सीजन 2 का पहला एपिसोड शनिवार (20 दिसंबर) को Sony TV पर रात 10 बजे रिलीज हुआ था। इसके नए एपिसोड हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे आएंगे। इसके अलावा CID सीजन 2 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी स्ट्रीम होगा।

CID Season 2 का ट्रेलर और प्लॉट

इस शो का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था जिसने फैंस के बीच एक जबरदस्त हलचल पैदा की। यह दया और अभिजीत के रिश्ते में बदलाव को दिखाता है क्योंकि वो दोनों भारी बारिश के बीच एक-दूसरे के साथ मुकाबला कर रहे हैं। यह एक नाटकीय मोड़ ले लेता है जब ACP प्रद्युमन बीच में आने की कोशिश करते हैं लेकिन अभिजीत दया को गोली मार देता है, जिससे हर कोई चौंक जाता है।

दूसरा सीजन आकर्षक और सस्पेंस से भरपूर प्लॉट्स से भरा होने का वादा करता है जो दर्शकों को उनकी सीटों से बांधे रखेंगे। मर्डर मिस्ट्री से लेकर भारी जोखिम वाले रेस्क्यू मिशन तक, कई दिलचस्प कहानियाँ पेश करने वाला है।

यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 release date OUT! खून-खराबे की नई दुनिया में कदम रखेंगे Jaideep Ahlawat, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे नया सीजन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :