JioCinema, Netflix-Prime Video की अब बजेगी बैंड, Prasar Bharati लाया सस्ता OTT Platform Waves, प्राइस देखकर हिल जाएंगे

JioCinema, Netflix-Prime Video की अब बजेगी बैंड, Prasar Bharati लाया सस्ता OTT Platform Waves, प्राइस देखकर हिल जाएंगे

प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने अपना खुद का एक OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। Waves नाम की इस नई ओटीटी सर्विस का लक्ष्य फिल्मों, टीवी सीरीज, लाइव इवेंट्स, ऑडियो, गेम्स और पिक्टोरियल ईबुक्स समेत देशभर में दर्शकों को बड़े पैमाने पर कॉन्टेन्ट पेश करना है। आइए इसके बारे में सभी जरूरी डिटेल्स जानते हैं।

Waves OTT के सब्स्क्रिप्शन प्लांस

प्लैटिनम प्लान

इस प्लान में यूजर्स फिल्में, लाइव शोज़ और टीवी स्पेशल्स समेत सारा कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। इसे एक साथ 4 डिवाइसेज़ पर चलाया जा सकता है और इसकी स्ट्रीमिंग क्वालिटी अल्ट्रा HD (1080p) है। इसके अलावा इसमें आपको डाउनलोड्स, लाइव टीवी चैनल्स और रेडियो का एक्सेस मिलेगा और बैकग्राउन्ड प्ले भी शामिल होगा।

डायमंड प्लान

डायमंड प्लान में आपको फिल्मों, लाइव टीवी चैनल्स और अन्य रोमांचक कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलता है। इसे आप 2 डिवाइसेज़ पर चला सकते हैं और इसकी स्ट्रीमिंग क्वालिटी हाई डेफ़िनिशन (720p) है। इसके अतिरिक्त फीचर्स में डाउनलोड्स, रेडियो और लाइव टीवी ऑप्शंस शामिल हैं।

गोल्ड प्लान

इस प्लान में स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन (480p) स्ट्रीमिंग क्वालिटी के साथ एक डिवाइस पर फिल्में और शोज देखे जा सकते हैं। इसकी अतिरिक्त सुविधाएं रेडियो और लाइव टीवी एक्सेस है।

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: दिन पे दिन लगातार बढ़ रहा 22 और 24 कैरेट सोने का भाव, देखें 21 नवंबर को कितना महंगा हुआ

Waves के सब्स्क्रिप्शन प्लांस की कीमतें

सबसे पहले बात करें सालाना सब्स्क्रिप्शन की तो प्लैटिनम प्लान 999 रुपए में आता है, जबकि डायमंड प्लान की कीमत एक साल के लिए 350 रुपए है। इसके अलावा तीन महीनों के लिए डायमंड प्लान 85 रुपए में और एक महीने के लिए 30 रुपए में आता है।

Waves कहाँ से डाउनलोड करें?

इस नए ऐप को एंड्रॉइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS डिवाइसेज़ के लिए एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ध्यान देना जरूरी है कि सब्स्क्रिप्शन प्लांस के लिए पेमेंट करने के लिए आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र या डेस्कटॉप पर इसकी वेबसाइट, Waves.pb, पर जाना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक इसका ऐप पेमेंट फीचर कॉ सपोर्ट नहीं करता।

Waves क्या ऑफर करता है?

Waves ओटीटी प्लेटफॉर्म 12 भाषाओं में कॉन्टेन्ट का लाइनअप लेकर आता है, जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी और असमी भी शामिल हैं। इस ऐप के अंदर आपको इन्फोटेनमेंट, एड्यूकेशन, गेमिंग और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कई जॉनर देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए नया तोहफा लाया विवो, लॉन्च कर दिया Vivo Y300, सस्ते में दाम में दिमाग हिला देने वाले फीचर

इसकी मुख्य पेशकशों में शामिल हैं:

  • 65 लाइन टीवी चैनल
  • वीडियो-ऑन-डिमांड सर्विसेज़
  • इंटरैक्टिव गेम्स
  • ONDC से ऑनलाइन शॉपिंग
  • हिस्टॉरिक माइलस्टोन और नेशनल लेजेंड्स पर फ़ोटो गैलरीज़/ईबुक्स
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo