Big Boss Grand Finale: आखिरकार आ गई डेट, इस दिन होगी विनर की घोषणा, कस कर बांध लें कुर्सियों की पेटी
इस समय Bigg Boss में 9 खिलाड़ी ही बचे हैं, इनमें से ही किसी का नाम विनर के तौर पर घोषित किया जाने वाला है।
Salman Khan ने खुद से Bigg Boss के Grand Finale Date की घोषणा की है।
Bigg Boss Grand Finale Date आ चुकी है, यह 19 जनवरी, 2025 है, इस शो को आप 9PM पर देख पाएंगे।
बिग बॉस इंडिया का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है और सलमान खान इसमें सबसे पसंदीदा होस्ट हैं, जो कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन अपने मशहूर “वीकेंड का वार” एपिसोड के जरिए करते हैं। इसके वर्तमान 18वें सीज़न के कुछ हिस्से भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अब, बिग बॉस 18 जल्द ही अपनी फिनाले एपिसोड की ओर बढ़ रहा है और इस मसालेदार रियलिटी शो के विजेता को लेकर उत्सुकता भी अपने चरम पर पहुँच चुकी है। अगर बिग बॉस आपको भी पसंद आता है तो आप भी जाहिर है कि इसके फिनाले को लेकर उत्साहित होंगे, तो आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहाँ ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं, यहाँ हमने आपको Bigg Boss Grand Finale से जुड़ी सभी जानकारी दी है।
कितने फाइनलिस्ट्स बचे हैं?
बिग बॉस हाउस में नौ कंटेस्टेंट्स हैं, जो विजेता ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। इनमें करण वीर मेहरा, विवियन देसना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, राजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, चम डारंग, और श्रुतिका अर्जुन आदि शामिल हैं। इन कंटेस्टेंट्स ने हफ्तों तक लगातार चैलेंजेस, इमोशनल संघर्षों और गठबंधनों के बीच से गुजरते हुए फाइनल स्टेज तक पहुँचने का सफर तय किया है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन को घर ले जाएँ 22,500 रुपये में, 32,000 रुपये के आसपास है असल प्राइस
कहाँ और कब देखें Bigg Boss Grand Finale?
सलमान खान ने हाल ही में “वीकेंड का वार एपिसोड” के दौरान फिनाले की तारीख की घोषणा की थी। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा और आप इसे जियो सिनेमा पर ऑनलाइन भी देख पाएंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट 19 जनवरी 2025 को रात 9 बजे होगा, इस डेट को सेव करके अपनी कुर्सियों की पेटी कसकर बांध लें, क्योंकि आपको इसी दिन Bigg Boss के इस सीजन का विनर मिलने वाला है।
Bigg Boss फिनाले में क्या होगा?
बिग बॉस 18 के ग्रांड फिनाले में विनर की घोषणा के साथ साथ उस विजेता को ₹50 लाख का कैश प्राइज और बिग बॉस ट्रॉफी दी जाने की खबरें आ रही है। पिछले सीज़न के विजेता, मुनव्वर फारूकी ने भी 50 लाख के साथ बिग बॉस 17 के चैंपियन का खिताब जीता था। इस सीज़न के लिए आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? इसकी जानकारी आप कमेन्ट बॉक्स में जाकर दे सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile