Best OTT Releases of the Week: Prime Video और Netflix पर आज ही देख लें ये वाली खतरनाक एक्शन ड्रामा

Updated on 10-Dec-2024

इस हफ्ते की OTT Releases में मनोरंजन का एक आने ही तड़का आपको देखने को मिलने वाला है, इस हफ्ते आपको देखने के लिए कुछ न कुछ जरूर मिल जाने वाला है, फिर चाहे वह कॉमेडी हो, एक्शन हो या ड्रामा हो। OTT Platforms जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, और अन्य हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, अगर आप इस हफ्ते OTT पर आने वाली बेस्ट फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो यहाँ इनकी लिस्ट हम आपको दे रहे हैं। आप इन सभी फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में देखने के साथ साथ अभी इस समय भी इन्हें देख सकते हैं।

Thangalaan

यह एक जानी मानी और प्रसिद्ध तमिल एक्शन-ड्रामा है, जिसे आप इस समय Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं। शानदार कास्ट और शानदार विजुअल्स के साथ, यह फिल्म फैंस के बीच तहलका मचा चुकी है।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating:
7.0

Kanakarajyam

मलयालम सिनेमा प्रेमियों के लिए, कनकराज्यम Prime Video पर देखी जा सकती है, यह एक दमदार और शानदार फिल्म है, जिसकी परफॉरमेंस की बात करें तो इसने फैंस के दिल जीते हैं। यह क्षेत्रीय सिनेमा के शौक़ीनों के लिए एकदम सही चॉइस हो सकती है।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.5

Dune Prophecy

साइ-फाई प्रेमी JioCinema पर ड्यून प्रॉफ़ेसी के लेटेस्ट एपिसोड देख सकते हैं। यह सीरीज़ अपनी जटिल कहानी और शानदार विजुअल्स के साथ फैंस को अपनी और आकर्षित करती है। इसे एक दमदार और बेहतरीन सीरीज के तौर पर देखा जा सकता है।

कहाँ देखें: JioCinema
IMDb Rating:
7.4

Venom: The Last Dance

Venom: The Last Dance को इस समय आप Prim Video पर जाकर देख सकते हैं, हालांकि, अभी के लिए यह रेंट पर उपलब्ध है, यह फिल्म डार्क सुपरहीरो सागा Marvel के प्रशंसकों के लिए एक शानदार तोहफा है। वेनम के साथ इस एक्शन-पैक्ड सफर को आप किसी भी तरह से मिस नहीं कर सकते हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating:
6.2

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :