“Bastar: The Naxal Story” सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हुई थी। 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह राजनीतिक थ्रिलर दुनियाभर में अब तक केवल 3.75 करोड़ रुपए कमा पाई है। हालांकि, जो लोग इस फिल्म को ऑनलाइन देखना चाहते हैं उन दर्शकों के लिए यह अब OTT पर उपलब्ध होगी।
इस फिल्म के आधिकारिक पोस्टर के अनुसार, “Bastar: The Naxal Story” फिल्म “The Kerala Story” के बहादुर कहानिकारों द्वारा मिलकर बनाई गई है। Adah Sharma की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन Sudipto Sen ने किया है और इसे Vipul Amrutlal Shah द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
यह फिल्म माओवादियों के बारे में है जिन्हें नक्सलों के तौर पर भी जाना जाता है, जो कथित तौर पर हजारों मौतों के जिम्मेदार थे। विद्रोही समूह पर बस्तर विद्रोह के दौरान खरबों डॉलर की संपत्ति को नष्ट करने का आरोप है, जो भारत के छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ था।
इस फिल्म को आलोचकों से मिले-जुले रिव्यूज़ मिले हैं। The Free Press Journal के Rohit Bhatnagar ने इसके बारे में कहा, “मैला डॉक्यूड्रामा जो थ्रिलर, अडवेंचर और ड्रामा से दूर है”। वहीं India Today के Zinia Bandyopadhyay ने इसे एक “बिना बारीकियों के सनसनीखेज़, बेहद सरल फिल्म” बताया है।
यह भी पढ़ें: R Madhavan ने Shaitan में दिखाया अपनी ऐक्टिंग का जलवा, वीकेंड पर देख डालें उनकी ये टॉप 5 फिल्में
इसके अलावा Rediff.com की Deepa Gahlot ने सोचा कि यह फिल्म “बुलेट पॉइंट्स और रूढ़िवादिता” के आंदोलन को कम करने के बारे में है। हालांकि, The Times of India के Abhishek Srivastava ने इस फिल्म को एक “हार्ड-हीटिंग क्राइम ड्रामा” बताया है।
Bastar: The Naxal Story OTT रिलीज की स्ट्रीमिंग 17 मई से Zee5 पर शुरू होगी। OTT प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर करते हुए लिखा, “एक आंतरिक युद्ध जिसने देश को दो भागों में बाँट दिया। देखिए नक्सली हिंसा की खौफनाक कहानी”।