लाइफस्टाइल गैजेट्स और एक्सेसरीज बनाने वाली तेजी से उभरती स्टार्टअप कंपनी ज़िंक टेक्नोलॉजीज़ ने अपने बढ़ते ग्राहकों के लिए आज सुपर बैस ऑन —ईयर ब्लूटूथ हेडफोन एरप्ट 4155 पेश करने की घोषणा की
मात्र 899 रुपये मूल्य वाला यह वायरलेस हेडफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म—अमेज़न पर खरीदा जा सकता है
इस हेडफोन में हाई—क्वालिटी का माइक्रोफोन लगा है जिससे सुनिश्चित होता है कि आवाज स्पष्ट और सटीक तरीके से पहुंच रही है
लाइफस्टाइल गैजेट्स और एक्सेसरीज बनाने वाली तेजी से उभरती स्टार्टअप कंपनी ज़िंक टेक्नोलॉजीज़ ने अपने बढ़ते ग्राहकों के लिए आज सुपर बैस ऑन —ईयर ब्लूटूथ हेडफोन एरप्ट 4155 पेश करने की घोषणा की। मात्र 899 रुपये मूल्य वाला यह वायरलेस हेडफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म—अमेज़न पर खरीदा जा सकता है।
इस हेडफोन में हाई—क्वालिटी का माइक्रोफोन लगा है जिससे सुनिश्चित होता है कि आवाज स्पष्ट और सटीक तरीके से पहुंच रही है। इस हेडफोन में 300 एएच ली—पॉलीमर बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक काम करती है जबकि आठ घंटे तक इसका प्लेबैक इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों की जहां तक बात है तो यूजर्स इस हेडफोन को ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। दूसरे विकल्प के तौर पर इस हेडफोन के साथ ऑक्स केबल भी दिया गया है जिसे वायर के तौर पर काम में लाया जा सकता है।
इस मौके पर ज़िंक टेक्नोलॉजीज़ के संस्थापक अर्नव मुतनेजा ने कहा, 'हमें यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि इस ब्लूटूथ हेडफोन के जरिये आप सुपीरियर साउंड आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको संगीत सुनने का आनंद अधिक मिलेगा और आप इसका भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे। यह हेडफोन लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो बाहरी शोर के बिना बेहतरीन संगीत सुन सकते हैं और चलते—फिरते कॉल भी कर सकते हैं। इसमें आपको डिस्चार्ज हो जाने की चिंता कभी नहीं रहेगी।’
हाल ही में त्योहारी मौसम के दौरान कंपनी ने हेडफोन से लेकर कूलिंग पैड और पावर बैंक तक कई तरह के उत्पाद पेश करने की भी घोषणा की है।