यह स्पीकर कलर बदलने वाली लाइट फीचर और LED डिस्प्ले के साथ आता है.
ज़ेब्रोनिक्स ने बाज़ार में 5.1 शार्क टावर स्पीकर भारत में पेश किया है. इन स्पीकर्स की कीमत Rs. 21,211 है और यह लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस डिवाइस का डिज़ाइन बहुत ही स्लिम है और इसमें LED डिस्प्ले भी मौजूद है. इन स्पीकर्स को कलर बदलने वाली लाइट फीचर के साथ पेश किया गया है. इस फीचर को आप खुद भी बदला सकते हैं. इन स्पीकर्स को फ्लोर पर खड़ा किया जा सकता है, इन्हें किसी भी कमरे में आसानी के साथ रखा जा सकता है.
इन स्पीकर्स का डिज़ाइन 3-वे एकॉस्टिक है. यह 3.8cms ट्वीटर के साथ आते हैं, जिन्हें 7.6cms ड्राइवर्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 20.3cms वूफ़र भी मौजूद हैं. यूजर्स ब्लूटूथ के जरिये भी इन स्पीकर्स पर म्यूजिक का मजा ले सकते हैं. यह स्पीकर्स PC, TV, MPS प्लेयर और DVD प्लेयर से कम्पेटिबल है. इसमें एक USB पोर्ट और SD/MMC कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. इसके साथ एक रिमोर्ट कंट्रोल भी मिलता है.