YouTube Music और Premium भारत में लॉन्च, ये है शुरूआती कीमत
Google ने आखिरकार YouTube Music के साथ YouTube Premium सर्विसेस भारत में लॉन्च कर ही दीं। अब यूज़र्स म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और ad-free video देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि भारतीय यूज़र्स के लिए 3 महीनों के लिए YouTube Music Premium फ्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
खास बातें:
- YouTube Music और YouTube Premium स्ट्रीमिंग सर्विसेस भारत में लॉन्च
- ऑडियो और बाकी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को YouTube स्ट्रीमिंग सर्विसेस देंगी टक्कर
- भारतीय यूज़र्स के लिए 3 महीनों के लिए YouTube Music Premium फ्री
YouTube ने आखिरकार Youtube Music और YouTube Premium सर्विसेस को भारत में लॉन्च कर दिया। YouTube Music को भी YouTube Music Premium के साथ लाया गया है जिससे यूज़र्स को म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप्स के प्रीमियम फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। YouTube की ये सर्विसेस हाल ही में घोषित किये गए ऑडियो प्लेटफार्म Spotify, के साथ कुछ स्ट्रीमिंग सर्विसेस जैसे Gaana, JioSaavn, Apple Music, Amazon Music को टक्कर दे सकती हैं। YouTube Premium का सामना Amazon Prime Videos सब्सक्रिप्शन के साथ Prime Music एक्सेस से भी है।
YouTube Music और YouTube Music Premium
YouTube Music 20 दरअसल कोई नई सर्विस नहीं है। इसे 2015 में घोषित किया गया था और बाद में जून 2018 में सभी देशों में उपलब्ध कराई गयी थी। इसकी ऐप Android और iOS प्लेटफॉर्म्स पर रन करते हैं। इसका वेब वर्ज़न भी ब्रोसेर्स पर उपलब्ध है। YouTube Music में आपको आर्टिस्ट्स के आधिकारिक गाने, अल्बम्स, निजी प्लेलिस्ट्स, आर्टिस्ट रेडियो, Google Play Music और videos, remixes से लिए गए, और YouTube live performances शामिल हैं। इसके साथ ही YouTube Music और Music Premium में कई और भी फीचर्स शामिल हैं जिनमें Smart Search आता है। इससे उन यूज़र्स को फायदा होगा जिन्हें गाने के कुछ ही शब्द या लिरिक्स याद रहते हैं। इसमें खास है इसकी म्यूज़िक लाइब्रेरी और रिकमेंडेशन्स। ये सब कुछ यूज़र्स को फ्री उपलब्ध तो कराया जायेगा लेकिन कुछ रेस्ट्रिक्शन्स के साथ ऐसा होगा।
इसके साथ ही सर्विस की पेड मैम्बरशिप 'YouTube Music Premium' भी शामिल है जो यूज़र्स को अलग से फीचर्स देती है। इस प्रीमियम ऑप्शन में यूज़र्स को बैकग्राउंड में चल रहे ads, playing songs और videos से छुटकारा मिलेगा, खासकर जब आप ऐप्स के बीच स्विच करते हैं, मल्टीटास्किंग, डिवाइस को लॉक करते समय या फिर ऑफलाइन म्यूज़िक डाउनलोड करते समय।
YouTube Music Premium लॉन्च ऑफर
YouTube Music Premium की बात करें तो लांच ऑफर के तौर पर 99 रुपए के मंथली चार्ज के साथ 3 महीनों के लिए फ्री है। इसके साथ ही जो Google Play Music के पहले से ही सब्सक्राइबर्स हैं, उन्हें YouTube Music Premium membership और उसकी लाइब्रेरी का एक्सेस ऑटोमेटिकली मिल जाता है। वहीँ इससे Google Play Music पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
YouTube Premium लॉन्च ऑफर
YouTube Red को YouTube Premium के तौर पर रीब्रांड किया गया था। इसके साथ ही भारत में यह 129 रुपए मंथली चार्ज के साथ उपलब्ध है। यूज़र्स जो सर्विस को सब्सक्राइब करेंगे, उन्हें YouTube पर एड्स नहीं दिखाई देंगे, और साथ ही YouTube videos के लिए बैकग्राउंड प्ले और ऑफ का एक्सेस मिल जाता है। इतना ही नहीं, उन्हें सभी YouTube Originals का भी एक्सेस मिलता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Youtube से ऐसे कमा सकते हैं पैसा, जानिये कैसे
YouTube एप्प को मिल रहा है नया स्वाइपिंग जेस्चर फीचर
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile