चीनी कंपनी शाओमी ने एक नए Mi बॉक्स गूगल I/O 2016 के सेट-टॉप बॉक्स का खुलासा किया है. यह एक मात्र ऐसा डिवाइस है जो एंड्राइड TV 6.0 पर चलता है और यह सेट-टॉप बॉक्स 60fps तक 4k वीडियोस को स्ट्रीम कर सकता है. यह डिवाइस गूगल कास्ट को भी सपोर्ट करता है जिससे यूज़र्स अपने फोन और टेबलेट्स से फोटोस, वीडियो और म्यूजिक को स्ट्रीम कर सकते है. इसके अलावा यह यूजर्स को उनके जरुरत के मुताबिक गूगल प्ले और यूट्यूब के वीडियो की सिफारिश करता है. इसके अलावा Mi बॉक्स के साथ यूजर को एक ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जो वॉयस सर्च सपोर्ट करता है और यह Mi गेम कंट्रोलर को भी सपोर्ट करेगा. नए Mi बॉक्स को जल्द ही अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी]Coolpad Note 3 Lite Full Review (Hindi) Video
यह Mi बॉक्स 2GHz क्वाड-कोर Cortex-A53 प्रोसेसर 2GB रैम के साथ आयेगा. इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 750MHz माली 450 GPU भी मौजूद होगा. इसमें 8GB स्टोरेज सपोर्ट करेगा. जिसे आप USB ड्राइव के जरिये बढ़ा सकते है. साथ ही यह HDMI 2.0a पोर्ट और एक USB 2.0 पोर्ट करता है. Mi बॉक्स डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS सराउंड साउंड को भी सपोर्ट करेगा. यह Mi गेम कंट्रोलर को भी सपोर्ट करेगा.
शाओमी के Global VP, Hugo Barra ने कुछ दिनों पहले नए Mi बॉक्स का परीक्षण किया था. कंपनी ने पहले से ये सोचा था कि कंपनी नई Mi बॉक्स या एंड्राइड टीवी OS से चलने वाला Mi टीवी लॉन्च करेगी.
इसे भी देखें : पैनासोनिक ने लॉन्च किये अपने एलुगा i2 के नए वैरिएंट्स, कीमत Rs. 7,990 से शुरू
इसे भी देखें : भारत में लॉन्च हुआ Smartron t.phone, जानें कीमत और स्पेसिफ़िकेशन्स