श्याओमी इंडिया में अपने Mi हेडफोंस ले आया है. यह हेडफोंस आज यानी 23 जुलाई 10 बजे से बिकने शुरू हो गए हैं. भारत से पहले ये दोनों ही हेडफोंस दुनियाभर में बेचे जा चुके हैं. यह आपको 3D सराउंड ऑडियो प्रदान करते हैं. इन हेडफोंस से कुछ समय पहले ही श्याओमी ने भारत में अपना एक साल पूरा होने के उपलक्ष में अपना 32GB श्याओमी Mi4i वर्ज़न लॉन्च किया था. बता दें कि इन हेडफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 5,499 और Rs. 999 में रखी गई है. आप इन्हें श्याओमी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि श्याओमी ने अपने एक साल पूरा होने के जश्न को सेलिब्रेट करते हुए और श्याओमी Mi4i का 32GB वैरिएंट लॉन्च करते हुए कहा था कि वह 22 से 28 जुलाई तक रोजाना किसी न किसी उपकरण की घोषणा करने वाला है. इसी को देखते हुए ये हेडफोंस बाज़ार में उतारे गए हैं. सप्ताह भर श्याओमी अपने एक साल का जश्न मना रहा है. यहाँ जानें ZTE के नए स्मार्टफ़ोन एक्सोन लक्स के बारे में
श्याओमी के इस Mi हेडफ़ोन में 50mm के बेरिलियम डायफ्राम स्पीकर दिए गए हैं. आपको इनके साथ (इंटरचेंजेबल) ओवर-ईयर और ऑन-ईयर कवर भी दिए जा रहे हैं. जिन्हें आप सही समय पर बदल भी सकते हैं. हेडफोन देखने में काफी आकर्षक लगता है क्योंकि यह गोल्ड और ब्लैक रंगों के समावेश से बनाया गया है. यह एक बढ़िया कॉम्बिनेशन है जो इस हेडफ़ोन को शानदार लुक प्रदान करता है. अगर इसके अलावा Mi इन-इयर हेडफोंस दिए गए हैं जिनमें पेटेंटेड साउंड ओप्टीमाइसिंग तकनीक दी गई है. इसके साथ ही इसमें एरोस्पेस-ग्रेड मेटल डायफ्राम भी दिया गया है.