शाओमी ने अपने Mi हेडफ़ोन Weibo पेज के जरिये खुलासा किया है कि 23 मार्च को एक नये हेडफ़ोन का अनावरण किया जाएगा। टीज़र में इस प्रोडक्ट को बहुत ही लाइटवेट और नये डिजाइन के साथ पेश किया गया है। अब दूसरा टीज़र Mi हेडसेट के फीचर के बारे और ज्यादा जानकारी दे रहा है, जिसे आज ही आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। Samsung Carnival: इन होम एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं ख़ास डील्स
प्रोडक्ट का दूसरा टीज़र ये संकेत देता है कि ये हेडसेट एक नये मटीरियल के इस्तेमाल से बना होगा। उम्मीद की जा रही है कि ये हेडसेट शानदार साउंड आउटपुट के साथ आएगा, जो यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देगा। टीज़र में दिख रहे इमेज से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हेडसेट सिरेमिक से बना होगा।
शाओमी के हेडसेट को मेटल बॉडी और प्लास्टिक बॉडी के साथ देखा जा चुका है, इसलिये सिरेमिक बॉडी से लैस शाओमी के नये हेडसेट को देखना दिलचस्प होगा। साथ ही हम ये भी उम्मीद कर रहे है कि ये हेडसेट अफोर्डेब्ल प्राइस टैग के साथ आएगा।