"प्राइम डे" के दौरान मिलेंगे Mi Superbass Wireless Headphones
20 घंटे की बैटरी लाइफ से लैस है 40mm dynamic drivers
Xiaomi ने इस बात की घोषणा की है कि Mi Superbass Wireless Headphones को भारतीय मार्किट में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इन हेडफोन्स के साथ कई और प्रोडक्ट्स को भी कंपनी पेश कर सकती है। यूज़र्स इस हेडफोन्स को Amazon India और Mi.com से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी जानकारी कंपनी लॉन्च के दौरान ही देगी।
आपको बता दें कि हेडफोन को 'मी डॉट कॉम' पर बाकी कई और प्रोडक्ट्स के साथ लॉन्च किया जायेगा। हेडफोन्स के साथ कंपनी ने Mi Water TDS Tester को भी लिस्ट किया है और इसकी क्राउडफंडिंग 23 जुलाई से कंपनी की क्राउडफंडिंग साइट पर शुरू होगी। आपको बता दें कि शाओमी ने Mi Rechargeable LED Lamp को भी लिस्ट किया है और इसके आगे coming soon लिखा है।
Mi India ने ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिये इस बात की घोषणा की है कि Mi Superbass Wireless Headphones को भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। वैसे हेडफोन के बारे में इस बात का भी दावा किया है कि इसकी 20 घंटे की बैटरी लाइफ है. साथ ही यह इंटीग्रेटेड 40 मिलीमीटर डायनामिक ड्राइवर से लैस है।
Mi Water TDS Tester की खासियत
Mi Turns 5 page से भी इस बात का खुलासा हुआ है कि Mi Water TDS Tester 23 जुलाई को क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस की मदद से आप पीने के पानी को टेस्ट कर सकेंगे। टेस्टर केवल कुछ ही सेकेंड में 9990 तक के टीडीएस को डिटेक्ट कर सकता है।इसके साथ ही पेज पर Mi Rechargeable Lamp को 3 कलर वाले टेंपरेचर ऑप्शन के साथ फास्ट चार्जर और नए नेकबैंड ईयरफोन जैसे प्रोडक्ट के साथ लिस्ट किया गया है और इन्हें "coming soon" के तहत डाला है।