Xiaomi ने लॉन्च किए Mi Headphones Comfort

Updated on 18-Apr-2017
HIGHLIGHTS

कंपनी के मुताबिक इस हेडफोन के सॉफ्ट PU इयरकप्स अच्छी सील प्रोवाइड करते हैं जिससे आसानी से नॉइज आइसोलेट किया जा सकता है.

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने सोमवार को अपने हेडफोन भारत में लॉन्च किए. भारत में इस हेडफोन की कीमत Rs. 2,999 है. कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन में ब्रीथेबल पैड्स मौजूद हैं जिससे इस इयरफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

भारत में ये इयरफोन Mi.com पर आज दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे. जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि इस हेडफोन को खासतौर पर यूजर के आराम को ध्यान में ऱखते हुए बनाया गया है. कंपनी ने इस हेडफोन को Mi Headphones Comfort नाम दिया है. 

कंपनी के मुताबिक सॉफ्ट PU इयरकप्स अच्छी सील प्रोवाइड करते हैं जिससे आसानी से नॉइज आइसोलेट किया जा सकता है. यह डिवाइस ज्यादातर स्मार्टफोन्स और लैपटॉप के साथ कंपेटिबल है. इस हेडफोन में बाएं इयरकप के जरिए यूजर कई टास्क परफॉर्म कर सकते हैं. 

बाएं इयरकप के जरिए यूजर किसी भी ऑडियो या वीडियो को  प्ले या पॉज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर इसके जरिए कॉल रिसीव या डिसकनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स प्रीवियस या नेक्स्ट ट्रैक पर भी जा सकते हैं.  

इमेज सोर्स

 

Connect On :