अपने साउंड सलूशन को बढाते हुए भारत में एक नया स्पीकर Xander Audios की ओर से पेश किया गया है. इस स्पीकर का नाम है “Stealth” और इसे आप भारत के सभी बड़े स्टोर्स से जाकर ले सकते हैं साथ ही बता दें कि इसकी कीमत Rs. 8,999 है.
बता दें कि ये स्पीकर्स 6.5-इंच की फ्रंट थ्रो वूफर के साथ आया है और इसमें मिड-रेंज और ट्वीटर सेट भी दिया गया है. हाई फ्रीक्वेंसी के लिए इसमें ये ट्वीटर सेट दिए गए हैं.
अगर डिजाईन की बात करें तो इसे काफी बढ़िया तरह से डिजाईन किया गया है आप इसे होरिजोंटली और वर्टिकली दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. और कंपनी का कहना है कि आप इसे किसी भी जगह बड़ी आसानी से रख सकते है इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसे आप बड़ी आसानी से अपने LCD TV के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और एक ऑडियो आउटपुट के प्राइमरी सोर्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो इसे आप ब्लूटूथ के माध्यम से, USB, SD कार्ड औक्स पोर्ट के साथ कनेक्ट करके इसका आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा ये गेमिंग कंसोल के साथ भी जोड़ा जा सकता है.