यूनिसोक ने एआर/वीआर एप्लीकेशन मोबाइल चिपसेट लॉन्च किया

यूनिसोक ने एआर/वीआर एप्लीकेशन मोबाइल चिपसेट लॉन्च किया
HIGHLIGHTS

चीन की फैबलेस सेमिकंडक्टर कंपनी यूनिसोक (पहले का स्प्रेडट्रम कम्युनिकेशंस) ने बुधवार को मशीन लर्निग और ऑगमेंटेड रीयैलिटी/वर्चुअल रीयैलिटी (एआ/वीआर) से जुड़ एप्लीकेशन के लिए भारत में नवीनतम चिपसेट 'एससी-9863' और 'एससी-9832' लॉन्च किया।

UNISOC (Spreadtrum) plans to power Android smartphones with two new chipsets coming first to Micromax and Lava: चीन की फैबलेस सेमिकंडक्टर कंपनी यूनिसोक (पहले का स्प्रेडट्रम कम्युनिकेशंस) ने बुधवार को मशीन लर्निग और ऑगमेंटेड रीयैलिटी/वर्चुअल रीयैलिटी (एआ/वीआर) से जुड़ एप्लीकेशन के लिए भारत में नवीनतम चिपसेट 'एससी-9863' और 'एससी-9832' लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि नए एसओसी यानी सिस्टम ऑन ए चिप से यूजर को खास अनुभव और ऊर्जा दक्षता, 3डी फेस आईटी और अगली पीढ़ी के डुअल कैमरा के फीचर का सपोर्ट मिलेगा। 

'एससी-9863' में आठ गुना कॉटेक्स ए-55 प्रोसेसर और 1.6 गीगा हट्र्ज तक की स्पीड है। इसका निर्माण निर्माण यूजर को अनूठा व विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए किया गया है। 

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इसमें एलटीई कैट-7 मॉडेम का फीचर है और डुअल सिम डुअल स्टैंडबाई (डीएसडीएस) और 4जी प्लस 4जी (एलटीई/डब्ल्यूसीडीएमए/जीएसएम प्लस एलटीई/डब्ल्यूसीडीएमए) हैं।

यूनिसोक के सीईओ आदम जेंग ने कहा, "हमें विश्वास है कि हमारे विस्तारित पोर्टफोलियो में नए संस्करण को बाजार में लोग खूब पसंद करेंगे और यह उन्नत भविष्य की नींव का काम करेगा।"

'एससी-9832' में 1.4 गीगा हट्र्ज व चार गुना कॉर्टेक्स ए-53 प्रोसेसर है और 667 मेगा हट्र्ज ईएमएमसी 5.1/एलपीडीडीआर-3 मेमोरी कंट्रोलर है। इसमें वोल्ट कैट-4 मॉडम के साथ डुअल सिम डुअल स्टैंडबाई (डीएसडीएस) है। 

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo