U&i ने भारत में लॉन्च किये एअरबड्स के आकार के वायरलेस स्पीकर एयरपॉड्स

U&i ने भारत में लॉन्च किये एअरबड्स के आकार के वायरलेस स्पीकर एयरपॉड्स

U&i, भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड जो ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन, चार्जर, केबल्स और कई अन्य गैजेट्स के लिए प्रसिद्ध है, हल ही में भारत में अपना नया वायरलेस स्पीकर – "एयरपॉड्स" लॉन्च किया हैं। इस स्पीकर की खास बात यह हैं इसका डिज़ाइन एक एअरबड्स के आकार में है।

नया लॉन्च किया गया एयरपॉड्स वायरलेस स्पीकर बेहतर साउंड और लंबी बैटरी लाइफ का वादा करते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है जो किसी भी फोन को 10 मीटर की दूरी तक कनेक्ट कर सकता हैं। यह स्पीकर True Wireless Connection (TWS) के साथ आता है जिससे 2 स्पीकर को कनेक्ट किया जा सकता है।

1200 एमएएच (इन-बिल्ट क्षमता) की बैटरी क्षमता के साथ, यह स्पीकर 6 घंटे का प्लेटाइम और बैकअप का आसानी से प्रदान कर सकता है। सफेद, काले, नीले और गुलाबी रंग में उपलब्ध,  इस स्पीकर में एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन है जो कॉलिंग में काम आता है और इसमें TF कार्ड स्लॉट और USB चार्जिंग पोर्ट भी हैं।

कीमत एवं उपलब्धता

U&i एयरपॉड्स वायरलेस स्पीकर सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से INR 2,199/ – के प्रारंभिक मूल्य पर उपलब्ध है। 

 

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo