Truke ने बड्स प्रो एएनसी ईयरबड्स लॉन्च किया, देखें क्या है कीमत
ये प्रीमियम ईयरबड्स 25 अगस्त को 1699 रुपये की स्पेशल लॉन्च डे प्राइस पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे
ये ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनसी) के साथ आता है, जो श्रोताओं के कानों तक पहुंचने वाली 30 डीबी की अवांछित आवाजों को रोक देता है
उपभोक्ता आसानी से ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपने पास होने वाली घटनाओं की जानकारी मिल सके
देश भर में मौजूद संगीत के दीवानों के लिए वाकई यह एक खुशखबरी है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए और बेहतरीन क्वॉलिटी के ऑडियो प्रॉडक्ट्स बनाने वाले ब्रैंड ट्रूक ने अपने बहु-प्रतीक्षित बड्स प्रो एएनसी ईयरबड्स को लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर कल यानी 25 अगस्त से 1699 रुपये की स्पेशल लॉन्चय डे प्राइस पर उपलब्धर होंगे।
यह ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनस) के साथ 30 डीबी नॉयस कैंसलेशन के साथ मिलता है। यह क्वॉड-माइक ईएनसी के साथ आती है, जिससे फोन पर बात करते समय माहौल में गूंजने वाली आवाजें श्रोताओं के कानों तक नहीं पहुंचती। ये श्रोताओं को सिनेमा की तरह शानदार आवाज का अहसास प्रदान करता है। इसमें 12.4 एमएम के रियल टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स है। यह ईयरबड्स 50 एमएस की लेटेंसी के साथ डेडिकेटेड गेमिंग मोड से लैस है। इन ईयरबड्स को इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे ब्लूटुथ 5.2 के साथ तेज कनेक्शन और काफी स्थायित्व मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y35 जल्द भारत में होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 680 SoC, 44W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
केस में डिजिटल बैटरी इंडिकेटर के साथ ईयरबड्स श्रोताओं को 48 घंटे* तक का प्लेटाइम प्रदान करने का वादा करता है। सिंगल चार्ज पर श्रोताओं को 10 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। यूएसबी-सी फास्ट चार्ज हमेशा सफर पर रहने वाले श्रोताओं को केवल 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसके अलावा इन ईयरबड्स पर 1 साल की वॉरंटी भी मिलती है। उपभोक्ता 200 से ज्यादा एक्टिव सर्विस सेंटर्स के मजबूत नेटवर्क तक पहुंचने में सक्षम होते हैं। इससे वह प्रीमियम ऑफ्टर-सेल्स अनुभव ले सकते हैं।
ट्रूक इंडिया के सीईओ श्री पंकज उपाध्याय ने कहा, “ट्रूक के साथ हमने हमेशा किफायती दामों पर उपभोक्ताओं को शानदार प्रॉडक्ट्स उपलब्ध करने का हमेशा प्रयास किया है। हमारा नया प्रॉडक्ट हमारे इसी मिशन की तर्ज पर विकसित किया गया है, जिसमें हमने उपभोक्ताओं की 3 सबबसे बड़ी चिंताओं को दूर किया है। इसमें कॉल क्वॉलिटी, आवाज की गुणवत्ता और गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करना प्रमुख है। इसके लिए हम श्रोताओं को हाइब्रिड-एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनसी), क्वॉड-मिक ईएनसी, लंबी बैटरी लाइफ और लो लेटेंसी की सुविधा प्रदान करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बड्स प्रो एएनसी न केवल अपनी परफॉर्मेंस बल्कि अपनी खूबसूरत डिजाइन के कारण जल्दं ही हर किसी के पसंदीदा ईयरबड्स बन जाएंगे।
हमारी मेक इन इंडिया की पहल की शुरुआत इसी महीने हुई है। इससे हमें आने वाले दिनों में भारत का टॉप ऑडियो ब्रैंड बनने का अपना सपना साकार करने में मदद मिलेगी। हम अपने नए-नए प्रॉडक्ट्स के साथ भविष्य में इस श्रेणी में नए रिकॉर्ड बनाकर तहलका मचाना जारी रखेगें।”
यह नया पेश किया गया उत्पा द ट्रूक के नए-नए किफायती टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट्स बनाने की प्रतिबद्धता के मुताबिक होगा। यह श्रेणी में सर्वोत्तनम उत्पामद पेशकशों के जरिए साउंडवेयर और सोनिक एक्सेसरीज के क्षेत्र में शीर्ष ब्रांड बन गया है। यह उत्पा्द ताकत, परफॉर्मेंस और वहनीयता का सबसे अच्छाे संयोजन पेश करता है।
यह भी पढ़ें: POCO M5 4G को सितंबर में Helio G99 के साथ किया जाएगा लॉन्च
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile