जानी—मानी आॅनलाइन और आॅफलाइन वितरण कंपनी स्टॉन्च ने भारतीय बाजार में ब्लूटूथ हेडसेट की अपनी पहली रेंज पेश करने की घोषणा की है। इस पहली रेंज के तहत कंपनी के वायरलेस नेक बैंड, ई—ईयर ब्लूटूथ ईयरफोन, वायर्ड ओवर द हेड हेडफोन, ब्लूटूथ ओवर द हेड हेडफोन और ट्रूली वायरलेस ईयरबड की कीमतें क्रमश: 899 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,699 रुपये हैं। ये नए उत्पाद प्रमुख ईकॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं।
कंपनी ने आकर्षक कीमतों पर 4 अलग—अलग ब्लूटूथ हेडसेट पेश किए हैं। ये ब्लूटूथ हेडसेट इलेक्ट्रॉनिक आॅडियो डिवाइस हैं जो वायरलेस को स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से जोड़ते हैं। किसी कॉल का जवाब देने, विभिन्न स्रोतों से हाई क्वालिटी म्यूजिक बजाने और सुनने के लिए बेस यूनिट से 10 मिनट की दूरी पर भी यह हैंड फ्री आॅपरेशन देने में सक्षम है।
अपने ठोस वितरण नेटवर्क के जरिये कंपनी न सिर्फ मेट्रो शहरों में बल्कि दूसरे और तीसरे दर्जे के बाजार पर भी फोकस कर रही है।
इस मौके पर स्टॉन्च के सीईओ कार्तिक अग्रवाल ने कहा, 'खास लोगों की जरूरतों के अनुकूल नेकबैंड, ओवर द हेड हेडफोन, ट्रूली वायरलेस ईयबड समेत ब्लूटूथ हेडसेट की पहली रेंज पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है। हम ऐसे डिजाइनर हेडसेट पेश कर रहे हैं जो आधुनिक स्टाइलिंग के साथ स्पष्ट आवाज देता है। हमें पूरा विश्वास है कि इसका आकर्षक लुक और इसकी हाई क्वालिटी विशेषताएं उपभोक्ताओं को बड़ी आसानी से ये हेडसेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगी।'
उन्होंने कहा, 'हमारी पहली रेंज में फैशन, आराम तथा अत्याधुनिक वायरलेस ब्लूटूथ क्षमताओं वाला परफॉर्मेंस निहित है, वाकई यह इस्तेमाल में आसान हेडसेट है और हमारे ग्राहक इसका भरपूर आनंद उठाएंगे।'
ये उत्पाद हल्के वजन, काम करने के अनुकूल डिजाइन और विशेष तकनीकी फीचर के साथ 'अल्ट्रा—पोर्टेबल' को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं ताकि आवाज और संगीत की बेहतरीन क्वालिटी मिल सके। कंपनी अपनी इस ब्लूटूथ हेडसेट की रेंज पर 365 दिन की टेबल रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है।