Spotify भारत में हुआ लॉन्च, 30 दिन का फ्री ट्रायल और स्टूडेंट्स के लिए 50 परसेंट डिस्काउंट

Spotify भारत में हुआ लॉन्च, 30 दिन का फ्री ट्रायल और स्टूडेंट्स के लिए 50 परसेंट डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

आख़िरकार Spotify को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसे अब 79वें देश के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

खास बातें:

  • आख़िरकार Spotify को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसे अब 79वें देश के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है
  • 30 दिन का फ्री ट्रायल और स्टूडेंट्स के लिए 50 परसेंट डिस्काउंट
  • अगर हम भारतीय यूजर्स की बात करें तो इसमें आपको मल्टी-भाषा यानी बहुभाषा म्यूजिक रिकमेन्डेशन्स जैसे हिंदी में, पंजाबी में, तमिल में, और तेलिगु आदि में मिल रहे हैं
  • साथ ही इसमें आपको डेली मिक्स, होम, रेडियो, और बहुत से सर्च रिजल्ट भी मिल रहा हैं। 

 

आख़िरकार Spotify को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिसे अब 79वें देश के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके माध्यम से आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के अलावा फ्री शफल प्ले मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप किसी भी आर्टिस्ट, किसी भी एल्बम या प्लेलिस्ट को शफल मोड में चला सकते हैं। 

अगर हम भारतीय यूजर्स की बात करें तो इसमें आपको मल्टी-भाषा यानी बहुभाषा म्यूजिक रिकमेन्डेशन्स जैसे हिंदी में, पंजाबी में, तमिल में, और तेलिगु आदि में मिल रहे हैं। साथ ही इसमें आपको डेली मिक्स, होम, रेडियो, और बहुत से सर्च रिजल्ट भी मिल रहा हैं। 

Spotify India launch

इसके अलावा आपको स्टारिंग प्लेलिस्ट जो आपको बॉलीवुड के मोस्ट पोपुलर से मिल रही है, इसके अलावा इसम एआप्को टोलीवुड, कोलीवुड और पंजाबी एक्टर्स और सिटी प्लेलिस्ट भी मिल रही है, इसका मतलब है कि आपको किसी शहर से संबंधित गाने भी मिलने वाले हैं, जैसे अगर कुछ मुंबई में ट्रेंडिंग है तो वह आपको मिलने वाला है, साथ ही दिल्ली और बेंगलुरु के अलावा चेन्नई में अगर कुछ ट्रेडिंग है तो वह भी आपको इसमें ही मिलने वाला है। 

अगर हम लॉन्च ऑफर की भारत में बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह आपको 1 महीने के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के तौर पर फ्री में दिया जा रहा है, इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको लगभग 50 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलने वाला है। साथ ही सालाना प्रीपेड प्लान में आपको 20 फीसदी का भी डिस्काउंट मिलने वाला है। आइये अब एक नजर इसके प्लान्स पर डालते हैं। 

Spotify India subscription price

  • Rs. 119 per month
  • Rs. 1189 per year

कुछ अन्य प्लान्स… 

  • Rs. 13 for 1 day
  • Rs. 39 for 1 week
  • Rs. 129 for 1 month
  • Rs. 389 for 3 months
  • Rs. 719 for 6 months

Spotify India plans

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo