Sony ने दो नए टॉवर स्पीकर 65,990 रुपये में उतारे

Sony ने दो नए टॉवर स्पीकर 65,990 रुपये में उतारे
HIGHLIGHTS

MHC-V90DW 170 सेंटीमीटर ऊंचा स्पीकर है जिसमें हैंडल बार और पहिए लगे हैं, ताकि इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके. इसका आऊटपुट 300 वॉट्स है.

Sony  इंडिया ने प्रीमियम स्पीकर्स श्रेणी में नया MHC-V90DW ऑडियो सिस्टम 65,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है. MHC-V90DW 170 सेंटीमीटर ऊंचा स्पीकर है जिसमें हैंडल बार और पहिए लगे हैं, ताकि इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके. इसका आऊटपुट 300 वॉट्स है. आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्पीकर्स गेस्चर कंट्रोल फीचर से लैस है जिससे यूजर्स अपना हाथ लहराकर ही इसकी आवाज के साथ ही गानों को भी नियंत्रित कर सकते हैं. 

कंपनी ने आगे कहा कि यह डिवाइस बैक लिट टचस्क्रीन, मल्टी-कलर वूफर लाइट्स, क्रोमकास्ट और स्पॉटीफाई म्यूजिक सर्विसेज सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. 

इस स्पीकर को 'Sony  म्युजिक सेंटर' ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर्स स्मार्टफोन्स या टैबलेट से ही म्यूजिक ट्रैक्स को कंट्रोल कर सकते हैं.

यह स्पीकर बिल्ट-इन एफएम रेडियो, ब्ल्यूटूथ, नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी), यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट कनेक्टिविटी से लैस है.

आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo