सोनी ने एक्स्ट्रा बास वाला पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर SRS-XB3 लॉन्च किया है, यह स्पीकर लगातार 24 घंटे का प्लेबैक देता है.
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया ने सोमवार को नया एक्स्ट्रा बास पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर SRS-XB3 लॉन्च किया हैं. कंपनी ने भारत में इस डिवाइस की कीमत Rs. 12,990 रखी है. ये स्पीकर ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में मौजूद है. इसे सोनी के सेंटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, इससे क्रिस्टल क्लीयर संगीत सुनाई देता है, वह भी वायर यानी तारों के झंझट के बिना.
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इस स्पीकर में एक्स्ट्राबास एवं डीएसपी प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो आवाज को दमदार बनाता है. इसमें एनएफसी एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से इसे दो अन्य स्पीकरों से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें मोबाइल फोन चार्ज करने की भी सुविधा है, जिसके लिए इसमें 8800mAh की बैटरी दी गई है.जो की लगातार 24 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम है. यह ब्लूटूथ, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) और ऑडियो-इन सुविधाओं से लैस है.
बता दे कि सोनी ने मार्च में ही अपने एक्स्ट्रा बास ब्लूटूथ हेडफोन को भारतीय बाजार में उतरा है. जिसकी कीमत भारत में 7,990 है.