सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रसार करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 तृतीय' कैमरे को लॉन्च किया।
सोनी इंडिया ने अपने 'फुल फ्रेम मिररलेस' कैमरा श्रंखला का प्रसार करते हुए गुरुवार को कई विशेषताओं वाले 'ए7 तृतीय' कैमरे को लॉन्च किया। इसमें नई तकनीक वाला 24.2 मेगा पिक्सेल से सुसज्जित 'एक्मोर आर सीएमओएस' इमेज सेंसर भी है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि बाजार में यह कैमरा 26 मार्च से मिलेगा। इसकी कीमत 1,64,990 रुपये (मात्र बॉडी) है। लैंस के साथ इसकी कीमत 1,79,990 रुपये है।
कैमरे में 4के4 वीडियो क्षमताओं के साथ प्रति सेकेंड 10 फ्रेम (एफपीएस) लेने की क्षमता है। सोनी ने इसकी बैटरी क्षमता को बढ़ाते हुए इसकी क्षमता 710 शॉट प्रति चार्जिग कर दी है जो मिररलेस कैमरा श्रृंखला में दुनिया में सर्वाधिक है।