सोनी ने नए नॉयस कैसेंलेशन हेडफोन्स उतारे

Updated on 25-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

नए हेडफोन्स में 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2', 'डब्ल्यूएच-एच900एन', 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' और 'डब्ल्यू1-1000एक्स' शामिल है, जिनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपये, 18,990 रुपये, 14,990 रुपये और 21,990 रुपये रखी गई है।

बेहतरीन ऑडियो अनुभव मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ सोनी इंडिया ने शुक्रवार को अपने नॉयस कैसेंलेशन श्रृंखला का विस्तार करते हुए चार नए वायरलेस हेडफोन्स उतारे, जिनकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। 

नए हेडफोन्स में 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2', 'डब्ल्यूएच-एच900एन', 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' और 'डब्ल्यू1-1000एक्स' शामिल है, जिनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपये, 18,990 रुपये, 14,990 रुपये और 21,990 रुपये रखी गई है। 

कंपनी के एक अधिकारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' और 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' में पर्सनल और एटमॉसफेरिक प्रेशर ऑप्टिमाइजिंग फीचर्स है, जो यूजर्स के सुनने के तरीके के हिसाब से खुद को समायोजित कर लेता है तथा बेहतरीन अनुभव मुहैया कराता है। 

'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2', 'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' और 'डब्ल्यू1-1000एक्स' सोनी की एकीकृत प्रौद्योगिकी 'सेंस इंजन' के साथ आता है, जो हर आवाज के लिए वैयक्तिकृत अनुभव मुहैया कराता है, जिसमें संगीत के साथ परिवेश ध्वनि भी शामिल है, जो हर किसी की जरुरतों के हिसाब से ढल जाता है। 

'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' की बैटरी लाइफ ऑडियो केबल के साथ 40 घंटे तथा वायरलेस मोड में 30 घंटे है। 

इसमें क्विक चार्ज प्रणाली है, जो 10 मिनट चार्ज करने पर 70 मिनट की बैटरी लाइफ देती है। 

'डब्ल्यूएफ-1000एक्स' एक चार्जिग केस के साथ आता है, जो 9 घंटे तक चलता है। 

'डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2' और 'डब्ल्यूएच-एच900एन' में क्विक अटेंशन मोड है, जो सुनने के अनुभव को नियंत्रित करने का शानदार तरीका प्रदान करता है।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By