कंपनी ने HT-RT5 और HT-RT3 होम थिएटर सिस्टम, के साथ ही HT-CT790 और HT-C390 साउंडबार्स पेश किए है.
सोनी ने दो नए होम थिएटर सिस्टम HT-RT5 और HT-RT3 पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने HT-CT790 और HT-C390 साउंडबार्स को भी पेश किया है. यह होम थिएटर सिस्टम 5.1 चैनल रियल सराउंड साउंड के साथ पेश हुए हैं और यह 600W डिलीवर करते हैं. यह डिवाइस सोंगपाल नाम के एक ऐप को भी सपोर्ट करता है. होम थिएटर सिस्टम की कीमत Rs. 18,990 से शुरू है, वहीँ वायरलैस सबवूफ़र्स की कीमत Rs. 35,990 से शुरू होती है.
बता दें कि, HT-CT790 और HT-CT390 साउंडबार्स की कीमत Rs. 35,990 और Rs. 24,990 रखी गई है. वहीँ, HT-RT5 और HT-RT3 की कीमत Rs. 18,990 और Rs. 54,990 है. HT-CT790 साउंडबार 330W पीक पॉवर डिलीवर करता है. यह ब्लूटूथ, NFC, और वाई-फाई जैसे फीचर्स से लैस है. HT-CT390 की पीक पॉवर 300W है और यह वाई-फाई के बिना आता है.
HT-RT3 की कीमत Rs. 54,990 है, यह एक 5.1 चैनल सराउंड साउंड सिस्टम है. यह 600W पॉवर देता है. यह ब्लूटूथ, NFC, USB और HDMI जैसे फीचर्स से लैस है. HT-RT3 की पीक पॉवर 550W है और इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, USB और HDMI जैसे फीचर्स मौजूद हैं.