सोनी ने फ्लैगशिप HT-ST 5000 साउंडबार 1,50,990 रुपये में लॉन्च किए

Updated on 18-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

सोनी इंडिया ने सोमवार को फ्लैगशिप HT-ST 5000 7.1.2 चैनल साउंडबार भारतीय बाजार में उतारा जो डॉल्बी एटमॉस सिस्टमयुक्त है.

सोनी इंडिया ने सोमवार को फ्लैगशिप HT-ST 5000 7.1.2 चैनल साउंडबार भारतीय बाजार में उतारा जो डॉल्बी एटमॉस सिस्टमयुक्त है. यह साउंडबार 'एस-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड टेक्नॉलजी' से लैस है जो एक संगीत सुनने के लिए वायरलेस स्पीकर के तौर पर काम करता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'HT-ST5000' की कीमत 1,50,990 रुपये है. यह सिनेमा की तरह का ऑडियो अनुभव घर पर प्रदान करता है. 

इस साउंडबार का डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग (डीएसपी) और एस-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड के साथ वेन फ्रंट टेक्नॉलजी त्रिआयामी साउंड फील्ड उत्पन्न करता है. 

जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है. यह साउंडबार ब्ल्यूटूथ और एनएफसी तकनीक से वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है. 

इसके साथ ही इस साउंडबार को इंस्टैंट म्यूजिक के लिए बिल्ट-इन वाईफाई की मदद से क्रोमकास्ट और म्यूजिंग स्ट्रीमिंग एप की मदद से सीधे इंटरनेट से जोड़ सकते हैं.

इसमें वायर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 3एक्स एचडीसीपी 2.2 कंपैटिवल एचडीएमआई इनपुट्स, 1एक्स एचडीएमआई एआरसी आउटपुट, ऑप्टिकल एसपीडीआईएप, एनालॉग ऑक्स और एक यूसबी कनेक्शन भी है. 

इमेज सोर्स 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By