Sony ने कई हैडफोंस, स्पीकर्स और साउंडबार के दाम किए कम

Updated on 18-Jun-2020
HIGHLIGHTS

ShopatSC.com पर लिस्टेड है ये प्रोडक्टस

सोनी ने अपने ऑडियो प्रोडक्टस के दाम गिराए

Sony ने भारत में अपने कुछ ऑडियो प्रोडक्टस की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। Sony WH-1000XM3 ऑन-इयर हैडफोंस की कीमत में Rs 5,000 की कटौती हो गई है। सोनी बजट वायरलेस हैडफोंस पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है जबकि एक्सट्रा बेस स्पीकर्स पर Rs 8,000 तक की छूट मिल रही है। Sony HT-X8500 साउंडबार पर Rs 6,000 तक की छूट दे रहा है और HT-S20R soundbar पर Rs 5,000 तक की छूट मिल रही है। सबवूफर्स और आउटडोर पार्टी स्पीकर्स की कीमत में भी कटौती की गई है। ये डिस्काउंट ShopatSC.com पर लिस्टेड हैं। ये नई कीमतें सोनी स्टोर्स, बड़े ई-रीटेलर्स और सेल चैनल्स पर लागू होंगी।

सोनी हैडफोन डील्स

Sony WH-1000XM3 नोइज़ कैन्सलिंग हैडफोंस से शुरुआत करें तो Sony ने इसकी कीमत में Rs 5,000 की कटौती कर दी है और हैडफोंस को ShopatSC.com पर Rs 24,990 में खरीदा जा सकता है। ये हैडफोन 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और एडप्टिव साउंड कंट्रोल और टच कंट्रोल फीचर्स के साथ आता है।

Sony WH-H910N हैडफोंस की बात करें तो इसकी कीमत में Rs 4,000 की कटौती की गई है और इस समय यह Rs 18,891 की कीमत में लिस्टेड है। ये हैडफोन 35 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं और इसका क्विक चार्ज फंकशन 10 मिनट के चार्ज में 2.5 घंटे का एंटर्टेंमेंट देता है।

Sony के बजट वायरलेस हैडफोंस पर 40 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है जिसमें Rs 500 से Rs 2,000 तक का डिस्काउंट शामिल है। Sony WH-CH510, Sony WI-C400, Sony WI-C200 और Sony WI-C310 कटौती के बाद ShopatSC पर लिस्टेड है। हैडफोंस भारत में क्रमश: Rs 3,290, Rs 3,591, Rs 1,899, और Rs 2,490 की कीमत में उपलब्ध है। Sony WH-CH510 के खास फीचर्स में 35 घंटे की बैटरी लाइफ शामिल है और यह हल्के वज़न वाले हैडफोन हैं।

Sony स्पीकर डील्स

Sony एक्सट्रा बेस स्पीकर्स में SRS-XB402M, SRS-XB41, SRS-XB32 और SRS-XB12 शामिल हैं जिनके दाम में Rs 8,000 तक की कटौती की गई है। Sony SRS-XB402M ब्लुटूथ एक्सट्रा बेस पोर्टेबल स्पीकर बिल्ट-इन अलेक्सा के साथ आएंगे और यह Rs 17,990 में लिस्टेड है। इसी तरह, Sony SRS-XB41 एक्सट्रा बेस पोर्टेबल वॉटरप्रुफ वायरलेस स्पीकर Rs 12,990 की कीमत में आया है और यह ब्लुटूथ और NFC सपोर्ट के साथ आया है। Sony SRS-XB32 को Rs 9,990 में आया है और SRS-XB22 को Rs 6,490 में खरीदा जा सकता है। Sony SRS-XB12 ब्लुटूथ स्पीकर भारत में Rs 3,490 की कीमत में उपलब्ध है।

टेक जायंट साउंडबार लाइनअप की कीमतों में Rs 6,000 तक की छूट मिलेगी। Sony HT-X8500 सिंगल साउंडबार डोल्बी एटमोस और बिल्ट-इन सबवूफर के साथ आया है और इसे Rs 29,990 की डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। Sony HT-S20R 5.1 चैनल डॉल्बी डिजिटल साउंडबार होम थिएटर सिस्टम Rs 14,990 में आया है और यह ब्लुटूथ कनैक्टिविटी के साथ आया है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :