Sennheiser ने भारत में लॉन्च किए HD 4.50BTNC और HD 4.40BT हेडफोन
By
Ambuj Shukla |
Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS
Sennheiser ने भारत में लॉन्च किए HD 4.50BTNC और HD 4.40BT हेडफोन
Sennheiser ने सोमवार को भारत में अपने दो वायरलेस हेडफोन HD 4.50BTNC और HD 4.40BT लॉन्च कर दिए. HD 4.50BTNC की कीमत Rs. 14,990 और HD 4.40BT की कीमत Rs. 10,990 है.
इन दोनों हेडफोन्स में आधुनिक वायरलेस टेक्नोलॉजी मौजूद है. इसके अलावा इन हेडफोन्स के जरिए यूजर अपने म्यूजिक ट्रैक चेंज, पॉज, प्ले, स्टॉप इयर कप माउंटेड कंट्रोल से कर सकते हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में इंटिग्रेटेड माइक्रोफोन मौजूद है.
इस माइक्रोफोन के जरिए यूजर कॉल कनेक्ट, डिस्कनेक्ट और रिसीव कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये दोनों वायरलेस हेडफोन 25 घंटे तक का टॉकटाइम देते हैं. यह दोनों डिवाइस सभी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कंपैटिबल हैं.
Sennheiser के HD 4.50BTNC और HD 4.40BT हेडफोन्स में NFC सपोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा यह हेडफोन नॉइस कैंसिलेशन तकनीक से लैस हैं.