Realme Buds Air Pro, Buds Wireless Pro और Soundbar आज भारत में हुए लॉन्च

Realme Buds Air Pro, Buds Wireless Pro और Soundbar आज भारत में हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

Buds Wireless Pro और Soundbar हुए भारत में लॉन्च

Realme Buds Air Pro की कीमत है Rs 4,499

पहली फ़ेस्टिव सेल में सस्ते में मिलेंगे प्रोडक्टस

Realme ने आज भारत में कई डिवाइसेज़ लॉन्च कर चुका है। इन डिवाइसेज़ में Realme Smart TV, Realme 7i, एक स्मार्ट कैमरा और इलैक्ट्रिक टूथब्रश शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने तीन नए ऑडियो प्रोडक्टस से भी पर्दा उठाया है। Realme Buds Air Pro को Rs 4,499 में सेल किया जाएगा जो कि फ़ेस्टिव फ़र्स्ट सेल ऑफर है। डिवाइस को सौल व्हाइट और रॉक ब्लैक कलर में आएगा। वायरलेस इयरफोंस की असली कीमत Rs 4,999 रखी गई है। दूसरा ऑडियो प्रॉडक्ट नेकबैंड स्टाइल का इयरफोन है। Realme Buds Wireless Pro की कीमत Rs 3,999 है लेकिन फ़ेस्टिव सीज़न की पहली सेल में इसे Rs 2,999 में सेल किया जाएगा।

Realme Buds Air Pro

Realme Buds Air Pro launched in India

Realme ने फ्लैगशिप बड्स ऐयर प्रो वायरलेस इयरफोंस को एक्टिव नोइज़ कैन्सलेशन (ANC) के साथ लॉन्च किया है जो गेमिंग मोड में 35db और 94ms सुपर लेटेंसी तक जाता है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को ANC ऑन के साथ 20 घंटे का कुल प्लेबैक मिलेगा। इन्हें रियलमी के कस्टमाइज़ S1 नोइज़ कैन्सलेशन चिप के साथ पेयर किया गया है जो अच्छा नोइज़ कैन्सलेशन इफैक्ट ऑफर करता है। यह 10mm बेस बूस्ट ड्राईवर, ENC नोइज़ कैन्सलिंग एल्गॉरिथ्म के साथ ड्यूल माइक नोइज़ कैन्सलेशन, इंस्टेंट ऑटो-कनैक्ट और गूगल फास्ट पेयर के साथ आता है।

Buds Wireless Pro and Soundbar

Realme Buds Wireless Pro launched in India

Realme Buds Wireless Pro एक्टिव नोइज़ कैन्सलेशन के साथ आता है और 35dB की अधिकतम नोइज़ रिडक्शन ऑफर करता है। नोइज़ कैन्सलेशन केवल म्यूज़िक प्लेबैक तक सीमित नहीं है बल्कि कॉल्स पर भी लागू होता है। यह पार्टी यैलो और डिस्को ग्रीन कलर में उपलब्ध है। Buds Wireless Pro में 13.6mm बेस बूस्ट ड्राईवर, Sony LDAC Hi-Res ऑडियो और 119ms सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड मिलता है। इसमें मैगनेटिक इंस्टेंट कनैक्ट मिलता है।

कंपनी ने 100W Soundbar भी लॉन्च किया है। यह चार स्पीकर्स के साथ आता है जिसमें 2 फुल रेंज स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स मिलते हैं जो 60W का आउटपुट देंगे। इसे 40W के सबवूफ़र के साथ पेश किया जाएगा जो आपके TV को सिनेमाटिक ऑडियो एक्सपिरियन्स देगा। यह साउंडबार TV की आवाज़ को 200 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo