पोरट्रॉनिक्स ने लॉन्च किया ‘Roar’ स्टीरियो स्पीकर

Updated on 31-Oct-2019
HIGHLIGHTS

इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल गैजेट्स के निर्माण में देश की अग्रणी कम्पनी-पोरट्रॉनिक्स ने भारत में अपना Roar ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है

ये स्पीकर ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फीचर के साथ आता है

इसे रेट्रो लुक दिया है

इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल गैजेट्स के निर्माण में देश की अग्रणी कम्पनी-पोरट्रॉनिक्स ने भारत में अपना Roar ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। ये स्पीकर ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फीचर के साथ आता है। इसे रेट्रो लुक दिया है। जिसके चलते ये काफी अट्रेक्टिव नजर आता है। इसमें एक हैंडल दिया है, जिससे इसे कैरी करने में आसानी होती है। 

इसमें 12 + 12 वॉट के दो स्पीकर्स दिए हैं। यानी ये 24 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। कंपनी का दावा है कि इससे मिलने वाले साउंड की क्वालिटी एकदम क्लियर है। ये घर में होम थिएटर की कमी को पूरा करता है। साथ ही, आउटडोर पार्टी या पिकनिक के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है।

साउंड स्लिक दिखने में सुंदर और उपयोग में आसान है। यह लिविंग रूम या फिर बेडरूम की शोभा में चार चांद लगाने में सक्षम है। रेट्रो लुक के अलावा इसकी खासियत इसके डिजाइन में छिपी है, जिसे काफी मजबूती से आकार दिया गया है। इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, कम्प्यूटर जैसी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। जिन डिवाइस में ब्लूटूथ नहीं है उनके साथ इसे ऑक्स केबल की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है।

इस स्पीकर में 6000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। यानी सिंगल चार्जिंग के बाद इस स्पीकर से घंटों तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। ये ब्लैक कलर में आता है। वहीं, इस पर मेटेलिक ग्रिल दी है। Roar की कीमत 5,999 रुपए है। इस स्पीकर को ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी 12 महीने की वारंटी भी देती है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :