अपने स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप या फिर कम्पयूटर पर पसंदीदा संगीत सुनने या फिर मूवी देखने के आपके अंदाज और अनुभव को नया रूप देने के लिए पोर्टोनिक्स ने अपना शानदार वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर पिको लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट ब्ल्यूटुथ स्पीकर है, जो जोरदार आउटपुट देता है।
मिनी सिलिंड्रिकल शेप वाला यह कॉम्पैक्ट स्पीकर 5.5 सेमी डयामीटर का है और इसकी ऊंचाई 4.2 सेमी है। साथ ही इसका वजन सिर्फ 50 ग्राम है। इसे आप अपनी हथेली पर रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। पिको में कंपनी ने पावरफुल 3W इनबिल्ट स्पीकर दिया है।
कंपनी ने इस स्पीकर में स्मूद प्रीमियम सिलिकॉन बॉडी दी है, यह ऊंची आवाज में इसे स्थायित्व प्रदान करता है। पोर्टोनिक्स का यह नया उत्पाद लेफ्ट और राइट स्टीरियो सिस्टम से लैस है। इसमें टीडब्ल्यूएस फीचर है जो सुनने वाले को अलग अनुभव प्रदान करता है।
साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो पोर्टोनिक्स पिको में 3 वॉट का स्पीकर लगा है जो शानदार साउंड देता है। इसके आकार पर न जाइए, यह छोटा है लेकिन काफी शक्तिशाली है। इसके माध्यम से आप मूवीज का लुत्फ ले सकते हैं और दूसरी आवाजों से तंग हुए बगैर अपने समय को इंजॉय कर सकते हैं।
पोर्टोनिक्स पिको बड़ी आसानी से आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोस डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। इसमें 300एमएएच की इनबिल्ट बैटरी लगी है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज (1 घंटे) होने पर आपको पूरी एक मूवी देखने की आजादी देती है।
पिको ब्ल्यूटुथ 4.2 बीएलई से संचालित है और इस कारण यह काफी तेजी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है। ब्ल्यूटुथ 4.1 की तुलना में यह तेज होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। इसके माध्यम से 30 फीट की दूरी से संगीत का आनंद लिया जा सकता है।पोर्टोनिक्स पिको लाल, ग्रे और काले तीन रंगो में उपलब्ध है। इसकी कीमत 999 रुपये है और इसे देश के सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।